10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सात वर्ष में पूरा नहीं हो सका एक पुल

कटैया : निर्मलीगांवों को शहर से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. प्रधान मंत्री सड़क योजना व मुख्य मंत्री सड़क योजना उसी का हिस्सा है. इसमें सड़क निर्माण के साथ जगह-जगह पुल का निर्माण करना है. बावजूद पिपरा प्रखंड के थुमहा से साहेबा टोला, टिहली टोला, धत्ता टोला, कोरियानी होते […]

कटैया : निर्मलीगांवों को शहर से जोड़ने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलायी जा रही हैं. प्रधान मंत्री सड़क योजना व मुख्य मंत्री सड़क योजना उसी का हिस्सा है. इसमें सड़क निर्माण के साथ जगह-जगह पुल का निर्माण करना है. बावजूद पिपरा प्रखंड के थुमहा से साहेबा टोला, टिहली टोला, धत्ता टोला,

कोरियानी होते हुए तुलापट्टी को जाने वाली सड़क के बीच तिलावे डेम के ऊपर 18 लाख की लागत से सात वर्ष पूर्व प्रारंभ हुआ निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं होने से क्षेत्र की हजारों आबादी कोसों दूर घूम कर पगडंडी के सहारे आवागमन करने को विवश हैं. ग्रामीणों द्वारा कई बार पुल निर्माण में बरती जा रही ढ़िलाई को लेकर विभागीय अधिकारी के साथ जनप्रतिनिधियों के समक्ष गुहार लगाया. बावजूद अब तक पुल निर्माण नहीं हो पाया है.

सात वर्ष में नहीं बन सका एक पुलआधुनिक युग में नई तकनीकी से पुल का निर्माण कार्य पहले से ज्यादा सुलभ हो गया है. बावजूद सात वर्ष में एक पुल का निर्माण नहीं हो सका. 18 लाख की लागत से बनने वाले इस पुल का निर्माण कार्य मुख्य मंत्री समग्र योजना से वर्ष 2008 में प्रारंभ किया गया था. जिसका निर्माण कार्य आज तक पूरा नहीं हो सका है.

और अर्धनिर्मित पुल इस क्षेत्र के लोगों को मुंह चिढ़ा रहा है. क्या कहती है क्षेत्र की जनता अजीत कुमार साह, राज कुमार साह, शिवचंद्र मंडल, रमेश प्रसाद मेहता, महेंद्र मेहता,भूपनी देवी, दिनेश साह, रामेश्वर साह आदि ने बताया कि पुल निर्माण कार्य को लेकर हम लोग कई बार विभागीय अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों का दरवाजा खट खटाया.

बावजूद इस दिशा में किसी ने नहीं सुनी. लोगों का कहना था इस क्षेत्र के लोगों के लिए यह सड़क कई मायनो में अति महत्वपूर्ण है. क्योंकि इस क्षेत्र की हजारों आबादी के आवागमन का यही एक रास्ता है. और पुल का निर्माण कार्य अब तक पूरा नहीं होने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पर रहा है. बारिश के मौसम में यहां से गुजरना काफी कष्ट दायक होता है.

लोगों का कहना है कि अब तो हम लोगों ने आशा ही छोड़ दी है कि भविष्य में इस पुल का निर्माण कार्य हो पायेगा. क्या कहते है जिला पार्षदक्षेत्र के जिला पार्षद हरिनंदन मंडल ने बताया कि उक्त पुल का निर्माण कार्य पूर्व जिला पार्षद सदस्य संजीव कुमार के अनुशंसा पर मनरेगा योजना से कार्य प्रारंभ किया गया था.

लेकिन विभाग द्वारा बाद में जिला पार्षद से मनरेगा योजना हटा लिये जाने के कारण पुल का निर्माण बीच में रुक गया. पुल निर्माण कार्य पूर्ण करने की दिशा में मैंने अपने स्तर से पहल की है. जल्द ही इस दिशा में प्रयास किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें