8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरकार बनी, तो गौ हत्या पर रोक : मोदी

सरकार बनी, तो गौ हत्या पर राेक : मोदी कहा, लालू प्रसाद की तरह लाठी में तेल नहीं, बल्कि कलम में स्याही भरी जायेगी फोटो- 23केप्सन – संबोधित करते सुशील कुमार मोदीप्रतिनिधि, सरायगढ़ आपने 35 साल कांग्रेस, 15 साल लालू प्रसाद एवं 10 साल नीतीश कुमार को सत्ता पर काबिज किया. अब एक बार भाजपा […]

सरकार बनी, तो गौ हत्या पर राेक : मोदी कहा, लालू प्रसाद की तरह लाठी में तेल नहीं, बल्कि कलम में स्याही भरी जायेगी फोटो- 23केप्सन – संबोधित करते सुशील कुमार मोदीप्रतिनिधि, सरायगढ़ आपने 35 साल कांग्रेस, 15 साल लालू प्रसाद एवं 10 साल नीतीश कुमार को सत्ता पर काबिज किया. अब एक बार भाजपा को मौका दीजिए. बिहार का सर्वांगीण विकास किया जायेगा. यह बातें भाजपा के कद्दावर नेता सह पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने शनिवार को बिहारी गुरमैता प्लस टू विद्यालय भपटियाही परिसर में आयोजित चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहीं . श्री मोदी ने भाजपा प्रत्याशी राम कुमार राय को भारी मतों से विजयी बनाने का आह्वान करते कहा कि कुसहा त्रासदी के बाद कोसी क्षेत्र के विकास हेतु विश्व बैंक द्वारा एक हजार करोड़ रुपये की राशि दी गयी, लेकिन बाढ़ प्रभावितों का पुनर्वास व क्षेत्र का विकास नहीं हो पाया. आज भी कोसी क्षेत्र के सबसे ज्यादा लोग रोजी रोटी के लिए पलायन करते हैं. कहा कि 2015 तक घर घर बिजली पहुंचाने का नीतीश कुमार का दावा विफल रहा. भाजपा की सरकार बनी तो राज्य का बहुमुखी विकास होगा. लालू प्रसाद की तरह लाठी में तेल नहीं बल्कि कलम में स्याही भरी जायेगी. 13 महीनों के अंदर हर गांव में बिजली उपलब्ध होगी. किसानों को ब्याज रहित ऋण उपलब्ध कराया जायेगा. छात्राओं को हर वर्ष पांच हजार स्कूटी तेल सहित उपलब्ध करायी जायेगी. 50 हजार नौजवानों को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा. गरीब परिवारों को साड़ी व धोती दी जायेगी. हर गांव में सरकार की ओर से टीवी लगाया जायेगा. श्री मोदी ने फोर लेन सड़क व कोसी महासेतु को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की देन बताते हुए कहा कि अगले एक वर्ष के भीतर रेल महा सेतु का परिचालन भी चालू कर दिया जायेगा. मौके पर लालू प्रसाद पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि उन्हें गाय व बकरे के मांस में फर्क नहीं लगता. भाजपा की सरकार बनी तो गौ हत्या पर रोक लगायी जायेगी. गौ हत्या करने वाले को दस वर्ष की सजा का प्रावधान किया जायेगा. उन्होंने कहा कि महागंठबंधन के लोग गरीब पिछड़ों का आरक्षण छीन कर दूसरे धर्म वालों को देना चाहती है. जबकि भाजपा उनका आरक्षण यथावत बरकरार रखने के पक्ष में हैं. श्री मोदी ने कहा कि आजादी के 68 साल बाद कोई चाय बेचने वाला देश का प्रधानमंत्री बना है. जिससे विरोधियों में खलबली मची है. जबकि श्री मोदी ने देश के विकास के साथ विदेशों में भी भारत का मान बढ़ाया है. चीन व पाकिस्तान जैसे देश की गोलियों का जवाब अब गोली से दी जाती है. श्री मोदी ने उपस्थित जन समूह को भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील की. भाजपा मंडल अध्यक्ष सुशील कुमार मोदी की अध्यक्षता एवं राम प्रसाद मंडल के संचालन में हुई सभा को राष्ट्रीय मंत्री महेंद्र सिंह, प्रो बैद्यनाथ भगत, अनिल भगत, रालोसपा के प्रखंड अध्यक्ष गौतम कुमार, लोजपा के महादेव पासवान, प्रकाश मेहता, संतोष सोनू, राजू रंजन सिंह, सीता राम चौधरी, संजीव कुमार, मख्खन साह, भरत मंडल, लक्ष्मी मेहता, राम किशोर मेहता, किशोर ठाकुर, प्रभु कुमार मेहता, राजेश ठाकुर आदि ने भी संबोधित किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें