13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फिर टूट कर गिरा वद्यिुत प्रवाहित तार

फिर टूट कर गिरा विद्युत प्रवाहित तार छातापुर. विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण मुख्यालय वासी इन दिनों खौफ के साये मे जी रहे हैं. दशकों पूर्व लगा 11 हजार विद्युत प्रवाहित संचरण लाईन देख-रेख के अभाव में आये दिन तार का टूट कर गिरना आम बात हो गया है. गत तीन दिनों के भीतर […]

फिर टूट कर गिरा विद्युत प्रवाहित तार छातापुर. विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण मुख्यालय वासी इन दिनों खौफ के साये मे जी रहे हैं. दशकों पूर्व लगा 11 हजार विद्युत प्रवाहित संचरण लाईन देख-रेख के अभाव में आये दिन तार का टूट कर गिरना आम बात हो गया है. गत तीन दिनों के भीतर हाईटेंशन तार टूट कर गिरने की यह दूसरी घटना है. बावजूद विभाग की अभी तक बेपरवाह नजर आ रहा है. बुधवार को विद्युत प्रवाहित 11 हजार वोल्ट के तार के गिरने से हालांकि कोई हताहत नहीं हुआ. लेकिन लगातार हो रही तार गिरने की घटना से आम लोग सहमे नजर आ रहे है. सबसे ज्यादा खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पर रहा है. क्योंकि बार तार टूटने की घटना से आम लोगों को ज्यादा परेशानी होती है. क्योंकि बिजली के तार गिरने से ना सिर्फ हादसे की आशंका रहती है. बल्कि आम उपभोक्ताओं को बराबर विद्युत कट की परेशानी का भी सामना करना पड़ता है. इस बाबत सहायक विद्युत अभियंता प्रमंडल वीरपुर नवीन कुमार मंडल ने बताया कि संचरण लाइन बिछाने में संवेदक द्वारा लापरवाही बरती गयी है. जिसकी शिकायत कार्यपालक अभियंता सुपौल को कर दी गयी है. जल्द ही संचरण लाइन बिछा ली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें