18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जाति-पांत के नाम पर बांटना चाहते हैं लालू व नीतीश : शाहनवाज

सुपौल : लालू और नीतीश काफी घबराये और परेशान नजर आते हैं. धार्मिक भावना और जातीय आधार पर बिहार को बांटना चाहते हैं और इलजाम भाजपा पर लगाया जा रहा है. ये दोनों फियर फैक्टर पैदा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. इनकी कोशिश बिहार के लोगों में डर पैदा कर वोट पाने की है. पर, […]

सुपौल : लालू और नीतीश काफी घबराये और परेशान नजर आते हैं. धार्मिक भावना और जातीय आधार पर बिहार को बांटना चाहते हैं और इलजाम भाजपा पर लगाया जा रहा है. ये दोनों फियर फैक्टर पैदा कर चुनाव जीतना चाहते हैं. इनकी कोशिश बिहार के लोगों में डर पैदा कर वोट पाने की है. पर, लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चलने का मन बना लिया है.

यह बातें भाजपा के क्षेत्रीय कार्यालय में बुधवार को भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने प्रेस वार्ता में कहीं. श्री हुसैन ने कहा कि एक नवंबर को प्रधानमंत्री मधेपुरा आ रहे हैं. सहरसा से अधिक संख्या में लोग पहुंचेंगे. श्री मोदी जहां जाते हैं, वहां सभा नहीं सुनामी होती है. इस सुनामी में राजद, जदयू और कांग्रेस का अता-पता नहीं रहेगा.

श्री हुसैन ने कहा कि कोसी क्षेत्र के लोग जिसे देते हैं छप्पर फाड़ कर बहुमत देते हैं. कोसी का होने के नाते मेरी उनसे अपील है कि भाजपा को वोट देने में इस बार कोसी किसी कमिश्नरी से पीछे नहीं रहे. उन्होंने कहा कि कोसी की त्रासदी और कोसी की चुनौती को प्रधानमंत्री अवसर में बदल देंगे. अटल बिहारी वाजपेयी ने महासेतु का निर्माण कर कोसी की तरक्की का द्वार खोल दिया. अब नरेंद्र मोदी के कदम कोसी की धरती पर पड़े हैं. रेलवे का काम भी पूरा करेंगे.

यहां से राजधानी समेत कई ट्रेनें चलेंगी. रेलवे लाइन का काम जल्द पूरा किया जायेगा. बजटीय सपोर्ट है, घोषणा नहीं है.उन्होंने कहा कि केंद्र की तरफ से बिहार को बराबरी में लाना है. साथ ही विकास के मामले में अंतिम पायदान पर खड़े कोसी को भी बिहार में बराबरी पर लाना है. मंत्री रहते हुए भी 08 से 10 मेगावाट से अधिक हमें कुछ नहीं मिला. यहां न तो मेडिकल कॉलेज खुला और न ही फैक्टरी लगी. आज भी दिल्ली, पंजाब एवं अन्य राज्यों के लिए सबसे अधिक कोसी क्षेत्र के लोग ही पलायन करते हैं. अब कोसी के लोग नहीं बल्कि राजद, जदयू और कांग्रेस के लोग पलायन करेंगे. राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि भाजपा अपने सहयोगियों के साथ बिहार में सरकार बनायेगी. अभी तक की सूचना के अनुसार केवल भाजपा 135 तथा एनडीए 200 से अधिक सीट पर जीत दर्ज करेगी. गत चुनाव में एक सहयोगी था, इस बार तीन दल साथ हैं. लालू और नीतीश गाली-गलौज पर उतर आये हैं.

अनर्गल बयानबाजी की जा रही है. भाजपा गाली का जवाब गाली से नहीं देती. इसका जवाब बिहार की जनता देगी. ये लोग प्रधानमंत्री श्री मोदी का नहीं, बल्कि देश की जनता का अपमान कर रहे हैं. लालू जी नेता नहीं तांत्रिक बन गये हैं.

तंत्र-मंत्र, झाड़-फूंक से काम नहीं चलेगा. बिहार की जनता हुंकार भरेगी और ये हवा हो जायेंगे. प्रधानमंत्री बिहार आते हैं तो इनके पेट में दर्द होता है, नहीं आते हैं तो दिमाग में. बिहार भारत का अभिन्न अंग है और पीएम को यहां आने के लिए नीतीश के परमिशन की जरूरत नहीं है. भाजपा ने कभी नीतीश को नालंदा से बाहर आने के लिए मना नहीं किया. इस अवसर पर पार्टी के राष्ट्रीय मंत्री सह असम के प्रभारी महेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष प्रधान, महामंत्री रणधीर ठाकुर, प्रवक्ता रमण चंद आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें