भक्ति की पराकाष्ठा: छात्र ने छाती व हाथ पर की कलश की स्थापना फोटो-14कैप्सन- छाती व हाथ पर कलश स्थापना किये छात्र प्रतिनिधि, सरायगढ़दशहरा के मौके पर मुरली पंचायत के युवक ने अपने हाथ व छाती पर कलश स्थापित कर भक्ति भावना का बेमिसाल उदाहरण पेश किया है. वार्ड नंबर 03 निवासी 18 वर्षीय शिव कुमार राम जिला मुख्यालय स्थित बीएसएस कॉलेज के बीए पार्ट वन का छात्र है. देवी -देवताओं की प्रतिमा के निर्माण के प्रति उसकी शुरू से ही रुचि रही है. इस वर्ष भी दुर्गा पूजा के अवसर पर अपने गांव स्थित भगवती स्थान में मां दुर्गा की प्रतिमा का निर्माण किया है. इसके बाद उसने प्रथम पूजा के दिन अपने छाती व हाथ पर दो कलश की स्थापना की है. भगवती स्थान में कलश के साथ उपस्थित शिव ने 10 दिनों तक पूजा समाप्ति तक निर्जला व्रत रखा है. शिव कुमार की इस उद्भट भक्ति की पूरे इलाके में चर्चा हो रही है. दूर -दराज के लोग उसे देखने भगवती स्थान पहुंच रहे हैं. शिव कुमार के मुताबिक मां दुर्गा ने उसे करीब दो साल पूर्व स्वप्न में आकर इस प्रकार की साधना करने के लिए प्रेरित की थीं, ताकि उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो सके. तब से शिव कुमार प्रत्येक वर्ष दुर्गा पूजा के मौके पर इस प्रकार की शक्ति साधना में जुटा है. शिव कुमार की प्रतिमा निर्माण में काफी दिनों से रुचि रही है. इससे पूर्व रामनवी के अवसर पर विष्णु यज्ञ नवाह के दौरान उसने कई देवी -देवताओं की प्रतिमा का निर्माण किया था. छात्र जीवन प्रारंभ करने के बाद उसने मां शारदे की प्रतिमा का निर्माण प्रारंभ किया. साथ ही पूरे भक्ति भाव के साथ मां सरस्वती की वह हर वर्ष पूजा -अर्चना भी करता है.
BREAKING NEWS
भक्ति की पराकाष्ठा: छात्र ने छाती व हाथ पर की कलश की स्थापना
भक्ति की पराकाष्ठा: छात्र ने छाती व हाथ पर की कलश की स्थापना फोटो-14कैप्सन- छाती व हाथ पर कलश स्थापना किये छात्र प्रतिनिधि, सरायगढ़दशहरा के मौके पर मुरली पंचायत के युवक ने अपने हाथ व छाती पर कलश स्थापित कर भक्ति भावना का बेमिसाल उदाहरण पेश किया है. वार्ड नंबर 03 निवासी 18 वर्षीय शिव […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement