चेक पोस्ट पर चेकिंग के नाम पर हो रही है खानापूर्ति फोटो-04कैप्सन- अनंतपुर चौक के समीप खाली पड़ा चेक पोस्टप्रतिनिधि, जदिया बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थापित चेक पोस्ट पर शुक्रवार को एक चौकीदार तक मौजूद नहीं था. इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति-व्यवस्था बनाये रखने के लिए प्रशासन कितना तत्पर है. क्षेत्र में आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों का प्रवेश रोकने के उद्देश्य से थाना क्षेत्र के अनंतपुर चौक के समीप स्थापित चेक पोस्ट पर रात की बात कौन कहे दिन के उजाले में भी वाहनों की आवाजाही बेरोकटोक जारी थी. यह बात अलग है कि जिला प्रशासन द्वारा चुनाव के मद्देनजर व्यापक पैमाने पर तैयारी एवं कार्रवाई किये जाने के दावे किये जा रहे हैं. इसी प्रकार अररिया-पूर्णिया जिले की सीमा पर अवस्थित जेबीसी चौक के समीप बने चेक पोस्ट पर दंडाधिकारी के साथ पुलिस बल के जवान मौजूद तो रहते हैं, लेकिन इनके द्वारा अपने कर्तव्य का निर्वहन सही तरीके से नहीं किया जाता. वरीय अधिकारियों द्वारा प्रत्येक वाहनों की सघन तलाशी लेने के लिए जारी निर्देश की इनके द्वारा अवहेलना की जा रही है. ड्यूटी पर तैनात मजिस्ट्रेट जहां मचान पर बैठ कर आराम फरमाते रहते हैं, वहीं पुलिस बल के जवान इधर-उधर घूम कर अपने कर्तव्य का निर्वहन मात्र करते नजर आते हैं. केवल वीडियोग्राफर के भरोसे किस प्रकार की जांच होगी इसका अंदाजा लगाया जा सकता है. इस चेक पोस्ट से गुजरने वाले सभी प्रकार के वाहनों को बेरोकटोक आने -जाने की छूट है. हां यह बात अलग है कि बालू , गिट्टी व मवेशी लदे वाहनों पर इनकी विशेष नजर रहती है. इन वाहनों पर जहां उनकी नजर पड़ी कि सभी एक साथ सक्रिय हो जाते हैं. चालक अथवा मवेशी व्यापारी भी चुनावी माहौल में कुछ ले-दे कर ही निकलने में अपनी भलाई समझते हैं. इस संबंध में जदिया थानाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने कहा कि अवैध वसूली की शिकायत मिली है. जांच में दोषी पाये जाने वहां प्रतिनियुक्त कर्मियों पर कार्रवाई की जायेगी.
BREAKING NEWS
चेक पोस्ट पर चेकिंग के नाम पर हो रही है खानापूर्ति
चेक पोस्ट पर चेकिंग के नाम पर हो रही है खानापूर्ति फोटो-04कैप्सन- अनंतपुर चौक के समीप खाली पड़ा चेक पोस्टप्रतिनिधि, जदिया बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने एवं आपराधिक गतिविधि पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र में स्थापित चेक पोस्ट पर शुक्रवार को एक चौकीदार तक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement