रैली के माध्यम से मतदाता को किया जागरूक फाेटो – 05कैप्सन – जागरूकता रैली में शामिल महिलाएप्रतिनिधि, किसनपुरआसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जीविका द्वारा शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के करीब तीन हजार से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. बीडीओ अलीशा कुमारी ने झंडी दिखा कर रैली को रवाना किया. जीविका के प्रखंड प्रबंधक पवन कुमार एवं केआरपी वीरेंद्र प्रसाद देव के नेतृत्व में निकली रैली ने किसनपुर बाजार, थरबिटिया, मलाढ़, अभुआर आदि स्थानों का भ्रमण किया. बैनर, र्पोस्टर व स्लोगन लिखे तख्तियां लिए कार्यकर्ताओं ने मतदाताओं को जागरूक करने संबंधी नारे भी लगा रहे थे. जिसमें ‘बूढ़े हो या जवान- सभी करें मतदान, जो बांटे नोट- उसे कभी ना दें वोट, छोड़ कर अपने सारे काम- पहले करें मतदान’ जैसे नारे शामिल थे. रैली में दर्जनों स्वयं सहायता की महिलाएं सहित अन्य शामिल थे. जीविका प्रबंधक श्री कुमार ने बताया कि जीविका दीदी ने अपने परिजनों कें साथ गांव – गांव घूम कर मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने हेतु अपील कर रही हैं. उन्होंने बताया कि हरेक पंचायत के लिए 20 – 25 महिलाओं की टीम बनायी गयी है. बड़ी संख्या में महिलाओं द्वारा निकाली गयी जागरूकता रैली को लेकर लोगाें में उत्साह का माहौल था. इस अवसर पर निक्की रानी, मंजू कुमारी, खुशबू कुमारी, समुदाय समन्वयक आशा देवी, पूनम कुमारी, रानू रंजन, कंचन कुमारी आदि उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
रैली के माध्यम से मतदाता को किया जागरूक
रैली के माध्यम से मतदाता को किया जागरूक फाेटो – 05कैप्सन – जागरूकता रैली में शामिल महिलाएप्रतिनिधि, किसनपुरआसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जीविका द्वारा शुक्रवार को प्रखंड मुख्यालय में जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. रैली में विभिन्न स्वयं सहायता समूहों के करीब तीन हजार से अधिक महिलाओं ने हिस्सा लिया. बीडीओ अलीशा कुमारी ने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement