14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मैनेज सस्टिम के तहत निविदा की प्रक्रिया हुई पूरी

मैनेज सिस्टम के तहत निविदा की प्रक्रिया हुई पूरी फोटो -48कैप्सन- अखबार में प्रकाशित खबरप्रतिनिधि, सुपौलकार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के कार्यालय में सभी कार्य मैनेज सिस्टम के तहत निष्पादित किये जा रहे हैं. स्थिति यह है कि चुनाव जैसे कार्य में भी चुनाव आयोग व जिला प्रशासन को ठेंगा दिखते हुए इस सिस्टम को अपना […]

मैनेज सिस्टम के तहत निविदा की प्रक्रिया हुई पूरी फोटो -48कैप्सन- अखबार में प्रकाशित खबरप्रतिनिधि, सुपौलकार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल के कार्यालय में सभी कार्य मैनेज सिस्टम के तहत निष्पादित किये जा रहे हैं. स्थिति यह है कि चुनाव जैसे कार्य में भी चुनाव आयोग व जिला प्रशासन को ठेंगा दिखते हुए इस सिस्टम को अपना कर अभियंता एवं संवेदकों के गंठजोड़ द्वारा सरकारी राशि की लूट की जा रही है. बुधवार को भवन प्रमंडल कार्यालय में अभियंताओं द्वारा टेंडर की खानापूर्ति की गयी. यह बात अलग है कि निविदा में दरशाये गये कार्य पूर्व में ही पूर्ण कर लिये गये हैं. सबसे दिलचस्प बात यह है कि निविदा की इस प्रक्रिया से कार्यपालक अभियंता दिनभर अनुपस्थित रहे.निविदा के नाम पर हुई खानापूर्ति बुधवार को निविदा के नाम पर हुई खानापूर्ति के दौरान विभागीय अभियंताओं ने मैनेज सिस्टम के तहत उसी संवेदक का चयन किया, जिसके द्वारा एक सप्ताह पूर्व से स्थल पर कार्य कराया जा रहा है. इसके लिए व्यापक पैमाने पर पूर्व से ही तैयारी की गयी. जानकारों की मानें तो प्रक्रिया के तहत कुल चार संवेदकों ने निविदा में हिस्सा लिया. इसमें तीन डमी संवेदक थे, जो उक्त संवेदक द्वारा ही डाला गया था. मंगलवार को परिमाण विपत्र खरीदने के लिए आवेदन करने पहुंचे अन्य संवेदकों को अभियंताओं ने भय दिखा कर व प्रलोभन देकर पहले ही अलग कर दिया था.अधिकारी मीटिंग में, हो गया टेंडर बिहार विधानसभा चुनाव के लिए स्थानीय बीएसएस कॉलेज परिसर में मतगणना कक्ष, वज्र गृह, अस्थायी मोरचा एवं अन्य कार्य के लिए 14 लाख 90 हजार 800 रुपये तथा मतगणना के लिए बैरेकेडिंग कार्य के लिए 14 लाख 83 हजार 100 रुपये की प्राक्कलित राशि से निर्माण कार्य के लिए संवेदकों से निविदा आमंत्रित की गयी थी. यह बात तो पहले ही साफ हो गयी थी कि अभियंता एवं संवेदकों के गंठजोड़ से कार्य मैनेज सिस्टम के तहत पूरा किया जायेगा.इसका प्रमाण भी बुधवार को देखने को मिला. जब दिन भर कार्यपालक अभियंता ई रघुनंदन शरण यह कह कर कार्यालय से अनुपस्थित रहे कि मीटिंग में भाग ले रहे हैं. फिर किस प्रकार निविदा की प्रक्रिया पूरी की गयी, यह जांच का विषय है. बहरहाल जो भी हो चुनाव आयोग एवं जिला प्रशासन की आंख में धूल झोंक कर चुनाव के नाम पर लाखों रुपये के लूट की योजना तैयार कर ली गयी है. कार्यपालक अभियंता से बात करने के साथ-साथ इस मामले की जांच की जायेगी कि किस प्रकार निविदा की प्रक्रिया पूरी की गयी है. उसके बाद दोषियों के विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई की जायेगी.हरिहर प्रसाद उप विकास आयुक्त, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें