फोटो-03कैप्सन- कोसी तटबंध का निरीक्षण करते डीएम. वीरपुर. पूर्वी कोसी तटबंध की सुरक्षा के मद्देनजर जारी बाढ़ पूर्व निरोधात्मक कार्य का रविवार को जिला पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने जायजा लिया. डीएम श्री चौहान निरीक्षण के उपरांत कार्य के प्रति संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. जानकारी के अनुसार पूर्वी कोसी तटबंध के स्पर संख्या 23.52, 26.88, 26.40, 26.00 व 25.57 पर साफ-सफाई के साथ-साथ सुदृढि़ करण का कार्य अभी भी जारी है. जल संसाधन विभाग के निर्देशानुसार 15 जून तक बाढ़ पूर्व निरोधात्मक कार्य को पूरा किया जाना है. डीएम श्री चौहान ने निरीक्षण के दौरान सिमरी कुसहा-पुल्टेगौड़ा होते हुए बराह क्षेत्र तक का दौरा किया. 23.52 किलो मीटर के सामने बीच नदी में खड़े कटर सेक्शन ड्रेजर मशीन को देख जिलाधिकारी ने इसका कारण पूछा, लेकिन यांत्रिकी प्रमंडल के कोई भी अभियंता वहां मौजूद नहीं थे. पुल्टैगौड़ा स्थित 10 नंबर स्पर का जायजा लेने के बाद कोसी बराह क्षेत्र जाकर डीएम ने कोसी के जल स्तर को रिकॉर्ड करने वाले स्थल का निरीक्षण किया. मौके पर मौजूद गेज रीडर शंभु कुमार ने बताया कि झाडि़यों की सफाई के बाद जलस्तर रिकॉर्ड करने में अब आसानी होगी. ज्ञात हो कि कोसी नदी के जलस्राव का प्रथम माप बराह क्षेत्र में ही किया जाता है. इसके आधार पर कोसी बराज पर पहुंचने वाली जल की मात्रा का छह घंटे पूर्व पता कर लिया जाता है. इस अवसर पर डीएम के साथ कोसी योजना से जुड़े कई अभियंता उपस्थित थे.
BREAKING NEWS
डीएम ने लिया कोसी तटबंध का जायजा
फोटो-03कैप्सन- कोसी तटबंध का निरीक्षण करते डीएम. वीरपुर. पूर्वी कोसी तटबंध की सुरक्षा के मद्देनजर जारी बाढ़ पूर्व निरोधात्मक कार्य का रविवार को जिला पदाधिकारी लक्ष्मी प्रसाद चौहान ने जायजा लिया. डीएम श्री चौहान निरीक्षण के उपरांत कार्य के प्रति संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया. जानकारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement