सुपौल : संपूर्ण स्वच्छता अभियान से जुड़े दो इंजीनियरों की निर्मली में संवेदक गौरव झा के गुंडों ने बुधवार देर शाम बंधक बना कर पिटाई की और रुपये व कीमती सामान छीन लिये.
जान बचा कर भागे दोनों अभियंताओं का उपचार सदर अस्पताल में किया गया. सूचना सदर थाने को दी गयी. पीड़ित इंजीनियरों के आवेदन को निर्मली थाने भेज दिया गया, जहां एफआइआर दर्ज करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है. केंद्र सरकार के उपक्रम हिंदुस्तान प्रीफैब लिमिटेड के इंजीनियर प्रेमदेव शर्मा व अजय प्रताप सिंह बुधवार को स्कूलों में बननेवाले शौचालय के निर्माण कार्य की जांच के लिए निर्मली गये थे. जांच के लिए पहुंचे दोनों अभियंताओं ने पाया कि स्टॉक यार्ड में जो काम चल रहा है, उसमें व्यापक स्तर पर अनियमितता हो रही है.
इंजीनियर अजय प्रताप सिंह ने मामले की तत्काल सूचना संवेदक गौरव झा को फोन से दी. कुछ देर के बाद संवेदक के कर्मी एवं गुंडों ने मिल कर दोनों इंजीनियरों को बंधक बना लिया और पिटाई की. अजय सिंह को अपहृत कर कोसी के किनारे ले जाया गया और वहां प्रताड़ित किया गया.
जबकि प्रेमदेव शर्मा की लगातार पिटाई होती रही. अभियंता द्वय ने बताया कि संवदेक के कर्मी मधुबनी के घोघरडीहा निवासी प्रकाश झा के अलावा तरुण झा एवं उपेंद्र ने उनकी पिटाई की. देर शाम दोनों को मुक्त किया गया.