13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यापारियों से 01.43 लाख लूटे, विरोध करने पर मारी गोली

मामला पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा नहर के समीप काअपराधियों ने मवेशी व मांस व्यवसायियों को बनाया निशानाप्रतिनिधि, पिपरा (सुपौल) थाना क्षेत्र में एनएच-106 पर अमहा नहर के समीप बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे लूट की घटना को अंजाम दिया. अलग-अलग व्यापारियों से एक लाख 43150 रुपये अपराधियों ने लूट लिये. […]

मामला पिपरा थाना क्षेत्र के अमहा नहर के समीप काअपराधियों ने मवेशी व मांस व्यवसायियों को बनाया निशानाप्रतिनिधि, पिपरा (सुपौल) थाना क्षेत्र में एनएच-106 पर अमहा नहर के समीप बेखौफ अपराधियों ने बुधवार की सुबह साढ़े आठ बजे लूट की घटना को अंजाम दिया. अलग-अलग व्यापारियों से एक लाख 43150 रुपये अपराधियों ने लूट लिये. विरोध करने पर एक मवेशी व्यापारी के टांग में गोली मार दी गयी. घायल व्यापारी का इलाज मधेपुरा सदर अस्पताल में चल रहा है. हाल के दिनों में मवेशी व्यापारियों के साथ जिले में लूट की यह तीसरी घटना है.अररिया से सिंहेश्वर जा रहे थे व्यापारीअररिया जिले के फुलकाहा निवासी मवेशी व्यापारी मो आसिफ, मो जमीर, मो इस्माइल एवं मो नसरूद्दीन पिकप वैन (बीआर11एस/6860) से सिंहेश्वर जा रहे थे. अमहा नहर के पास पूर्व से मौजूद बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल पर पिकप वैन को रुकवाया. उन्होंने सभी व्यापारियों की तलाशी ली और उनके पास से एक लाख 11 हजार रुपये और दो मोबाइल फोन लूट लिया. इस दौरान विरोध करने पर अपराधियों ने मो नसरूद्दीन के पैर में गोली मार दी. मांस विक्रेताओं के साथ भी हुई लूटपाटइसी क्रम में त्रिवेणीगंज के पथरा गोरधय निवासी मांस व्यापारी मो रुस्तम व मो मौसम उसी रास्ते से गुजरे. दोनों व्यापारी सिंहेश्वर हाट बकरा खरीदने जा रहे थे. अपराधियों ने मो मौसम से 32150 रुपये लूट लिये एवं बाइक की चाबी भी छीन ली. घटना के बाद अपराधी तेतराही की ओर नहर के रास्ते भाग निकले.सुराग के आधार पर मधेपुरा के शंकरपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी की जा रही है. शीघ्र ही मामले का खुलासा हो जायेगा.अशोक कुमार, एसडीपीओ, सुपौल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें