12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जन -जीवन हो रहा सामान्य, दहशत बरकरार

फोटो-21,22कैप्सन- बाजार में बढ़ी भीड़-भाड़, पूजा -अर्चना करते लोग प्रतिनिधि,सुपौल शनिवार से भूकंपीय दहशत के साये में जी रहे लोगों के लिए मंगलवार सुकून भरा रहा. जन जीवन सामान्य होता नजर आया, लेकिन लोगों में अभी भी दहशत बरकरार है. लोगों को संशय बना हुआ है कि पता नहीं फिर कब धरती कांप उठे. वहीं […]

फोटो-21,22कैप्सन- बाजार में बढ़ी भीड़-भाड़, पूजा -अर्चना करते लोग प्रतिनिधि,सुपौल शनिवार से भूकंपीय दहशत के साये में जी रहे लोगों के लिए मंगलवार सुकून भरा रहा. जन जीवन सामान्य होता नजर आया, लेकिन लोगों में अभी भी दहशत बरकरार है. लोगों को संशय बना हुआ है कि पता नहीं फिर कब धरती कांप उठे. वहीं दहशतजदा लोगों ने मंगलवार को अपने घरों और मंदिरों में दहशत से उबरने के लिए पूजा- अर्चना की.बाजार में बढ़ी चहल -पहलसोमवार को लोगों की उलझी जिंदगी पटरी पर लौटती नजर आयी. बाजारों में विगत तीन दिनों की अपेक्षा अच्छी -खासी भीड़ देखी गयी. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर भी अपेक्षाकृत गहमा -गहमी नजर आयी. सोमवार को दहशत का असर सरकारी कार्यालयों में भी देखा गया था. लेकिन मंगलवार को कर्मियों की उपस्थिति अच्छी रही. दहशत और आशंका बरकरार मंगलवार को भले ही भूकंप के झटके महसूस नहीं हुए, लेकिन आम लोगों के बीच दहशत और आशंका बरकरार है. पहली बार लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महसूस कर चुके लोग मानसिक रूप से इस तरह डरे हुए हैं कि बार -बार भूकंप आने का अंदेशा बना रहता है. अस्पतालों में इक्के- दुक्के लोग जो भूकंप फोबिया से ग्रसित हैं, अपना इलाज करा रहे हैं. घरों और मंदिरों में की जा रही पूजा प्राकृतिक आपदा के समक्ष विवश आम लोग अब भगवान की शरण में पहुंचने लगे हैं.मंगलवार के दिन हनुमान मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और आपदा से बचाव की प्रार्थना की. इसी प्रकार कई घरों में लोगों द्वारा पूजा -पाठ कर ईश्वर से शांति की प्रार्थना की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें