21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मूल्यांकन कार्य का 12वें दिन भी हुआ बहिष्कार

प्रतिनिधि, सुपौलजिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने रविवार को भी मैट्रिक परीक्षा 2015 की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रखा. इस वजह से जिला मुख्यालय स्थित दोनों मूल्यांकन केंद्र पर 12वें दिन भी मूल्यांकन कार्य नहीं हुआ.वहीं संघ के साधारण परिषद की बैठक सत्य नारायण झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक […]

प्रतिनिधि, सुपौलजिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सदस्यों ने रविवार को भी मैट्रिक परीक्षा 2015 की उत्तर पुस्तिका के मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार जारी रखा. इस वजह से जिला मुख्यालय स्थित दोनों मूल्यांकन केंद्र पर 12वें दिन भी मूल्यांकन कार्य नहीं हुआ.वहीं संघ के साधारण परिषद की बैठक सत्य नारायण झा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में आंदोलन को अंजाम तक पहुंचाने का निर्णय लिया गया. संघ ने निर्णय लिया है कि दोनों मूल्यांकन केंद्र पर 27 अप्रैल को वीरपुर अनुमंडल, 28 को निर्मली अनुमंडल, 29 को त्रिवेणीगंज अनुमंडल और 30 को सुपौल अनुमंडल के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारी धरना देंगे. इसके अलावा सभी प्रखंड मुख्यालय में मांगों के समर्थन में मशाल जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया. मौके पर संघ के जिला सचिव डॉ सुरेंद्र प्रसाद यादव, मिश्री लाल यादव, डॉ प्रणव कुमार सिंह, गोपाल झा, असीम ठाकुर, चंद्रकांत महतो, संगीता कुमारी, प्रिया, विनय कुमार कामत, संगीता कुमारी आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें