10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रक्तदान शिविर में 40 रक्तवीरों ने किया रक्तदान

बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने बताया कि रक्तदान अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले

वीरपुर. मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में विश्व बंधुत्व दिवस के मौके पर शुक्रवार को ब्रह्मकुमारीज सेवा समाज की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. जहां कुल 40 यूनिट रक्तदान किया गया. कार्यक्रम शुभारंभ मुख्य अतिथि बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा, सीओ हेमंत कुमार अंकुर, प्रभारी उपाधीक्षक डॉ सुशील कुमार, एसएसबी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर घनश्याम नाथ, अनुमंडल अस्पताल के प्रबंधक अविनाश कुमार, ब्रह्मकुमारी संस्थान की संचालिका देवी दीदी संस्था की ओर से ओम शांति का अंग वस्त्र व रुद्राक्ष की माला पहनाकर सम्मानित किया. उक्त सभी अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की. बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर ने बताया कि रक्तदान अभियान में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले. इस अभियान को सफल बनाये. बसंतपुर बीडीओ सुजीत कुमार मिश्रा ने कहा कि ये अच्छी बात है कि आज विश्व बंधुत्व दिवस के मौके पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है. इस प्रकार का आयोजन हमेशा होनी चाहिए. ताकि किसी भी व्यक्ति कि खून की कमी से मौत ना हो. लोगों के बीच जागरूकता की आवश्यकता है. ताकि लोग रक्तदान कर सके और रक्तदान के बिना लोगों की जान बच सके. कार्यक्रम में ब्लड बैंक की ओर से मेडिकल ऑफिसर आदर्श राज, किरण मिश्रा, इंचार्ज ठाकुर चन्दन सिंह, लेब टेक्निसियान स्तुति प्रिया, नर्सिंग स्टॉफ दीपशिखा, पारा मेडिकल स्टॉफ राजा, श्याम सुन्दर आदि मौजूद थे. वहीं संस्था केंद्र इंचार्ज हेमा बहन, मुकेश, संतोष भाई, जियाराम पौद्दार, वीणा गुप्ता, भिखारी मेहता, संतोषी बहन आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel