15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

महिला कॉलेज रोड से 4.3 किलो गांजा बरामद, तस्कर फरार

छानबीन के दौरान शंभु पासवान के घर के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखे गए गांजा को बरामद किया गया

सुपौल. जिले में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सदर थाना पुलिस को गुरुवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत महिला कॉलेज रोड स्थित एक संदिग्ध स्थान पर छापेमारी कर कुल 04 किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है. सदर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि गुरुवार की संध्या उन्हें सूचना मिली कि शंभु पासवान नामक व्यक्ति महिला कॉलेज रोड क्षेत्र में गांजा की अवैध बिक्री कर रहा है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने तत्काल छापेमारी अभियान चलाया. छानबीन के दौरान शंभु पासवान के घर के पीछे झाड़ियों में छिपाकर रखे गए गांजा को बरामद किया गया. प्राथमिक जांच में पता चला है कि यह गांजा बिक्री के लिए तैयार किया गया था और संभवतः इसे स्थानीय अथवा बाहरी तस्कर नेटवर्क को सप्लाई किया जाना था. थानाध्यक्ष ने बताया कि छापेमारी के दौरान आरोपित शंभु पासवान मौके से फरार हो गया, हालांकि पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपित की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि जिले में मादक पदार्थों की अवैध तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस पूरी तरह सतर्क है और ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel