11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बूथ संयोजकों को किया गया सम्मानित

फोटो-01 केप्सन- बूथ संयोजक को सम्मानित करते राम टहल भगतछातापुर. मुख्यालय भाजपा पंचायत के अध्यक्ष राम टहल भगत के नेतृत्व में शुक्रवार को तीन बूथ संयोजकों के घर कार्यक्रम किया गया व संबंधित बूथ संयोजक सम्मानित किये गये. रजवाड़ा स्थित बूथ संख्या 174 के संयोजक मो नसीम, बूथ संख्या 178 के संयोजक मुरलीधर मेहता, बूथ […]

फोटो-01 केप्सन- बूथ संयोजक को सम्मानित करते राम टहल भगतछातापुर. मुख्यालय भाजपा पंचायत के अध्यक्ष राम टहल भगत के नेतृत्व में शुक्रवार को तीन बूथ संयोजकों के घर कार्यक्रम किया गया व संबंधित बूथ संयोजक सम्मानित किये गये. रजवाड़ा स्थित बूथ संख्या 174 के संयोजक मो नसीम, बूथ संख्या 178 के संयोजक मुरलीधर मेहता, बूथ संख्या 177 के संयोजक कंचन कुमार के घर पार्टी का झंडा फहराने के बाद सम्मान स्वरूप संयोजक को माला पहनाया गया. मौके पर भाजपा के वरिष्ठ नेता शालिग्राम पांडेय, सुशील प्रसाद कर्ण, मो मकसूद मस्सन, प्रशांत कुमार, यामुन राम, परमेश्वर राम, जगदीश सादा, कुलदीप कुमार, सुरेंद्र मेहता, मानिक चंद साह, मो मुन्ना खालिद, गुलाम सरवर, मो अबु तलहा,शेख असलम, मो जावेद अख्तर, मो रफीक आलम, शिवन सादा, विजय कुमार मुखिया, श्रवण कुमार आदि कार्यक्रम में शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें