22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इंसानियत व भाईचारे का पैगाम देता है इसलाम : अरशद मदनी

फोटो-05,06केप्सन- समापन सत्र में दुआ करते मदनी साहब व मौजूद भीड़.प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड स्थित माधोपुर पंचायत के मदरसा अलमाहदुल इसलामिक हिफजुर्रआन रहमानी के समीप दो दिवसीय जलसा किया गया. जलसा में सदर जमीअते उलेमाए हिंद के अरशद मदनी ने मदरसा परिसर में मसजिद निर्माण की बुनियाद रखी. समापन सत्र में शनिवार को जलसा में तकरीर पेश […]

फोटो-05,06केप्सन- समापन सत्र में दुआ करते मदनी साहब व मौजूद भीड़.प्रतिनिधि, छातापुरप्रखंड स्थित माधोपुर पंचायत के मदरसा अलमाहदुल इसलामिक हिफजुर्रआन रहमानी के समीप दो दिवसीय जलसा किया गया. जलसा में सदर जमीअते उलेमाए हिंद के अरशद मदनी ने मदरसा परिसर में मसजिद निर्माण की बुनियाद रखी. समापन सत्र में शनिवार को जलसा में तकरीर पेश करते हुए मौलानाओं ने कहा कि इसलाम एक ऐसा धर्म है, जो इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देता है. मुसलिमों को मदरसों और मसजिदों को कभी नहीं भूलना चाहिए. इसलाम वह धर्म है, जो जानवर से भी अच्छा बरताव करने की सीख देता है. हर मोमीन का फर्ज है कि वह अल्लाह के तामीर का हिस्सा बने. इसलाम अमन, शांति व बराबरी की तालीम देता है. समापन के मौके पर मदनी साहब के हाथों दुआ की गयी. मौलाना अब्दुल मतीन रहमानी, मौलाना अबु बकर मोजाहिरी, मुफ्ती जावेद कासमी, मो हसाबुद्दीन, शायरे इसलाम हबीब हैदर, हाफिज अलहाज, कारी अजमल साहब आदि ने भी तकरीर पेश की. जलसा में सांसद के जिला प्रतिनिधि सफीउल्लाह अंसारी, अकील अहमद खान, मोती अंसारी, मो हासिम, करीमुद्दीन साफी, मो नईम, मदन श्रीवास्तव, भीमशंकर चौधरी, अशोक वर्मा, कासिम खां, मजहरूल हक खां, डॉ नजाम सहित सैकड़ों धर्मावलंबी जलसे में शामिल हुए. जलसा को सफल बनाने में मदरसा के मौलाना महफुजुर्रहमान रहमानी मिल्ली, कस्तूरी युवा सहायता संस्था के अध्यक्ष जावेद इकबाल सहित स्थानीय युवाओं की भागीदारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें