फोटो-12केप्सन-छातापुर पहुंचा कुशवाहा समाज का रथप्रतिनिधि, छातापुर कोसी बराज के समीप आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कुशवाहा सम्मेलन की तैयारी को लेकर कुशवाहा समाज का रथ बुधवार को छातापुर पहुंचा. कुशवाहा समाज के लोगों ने रथ का भव्य स्वागत किया. रथ का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष सह भारत विकास मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र सिंह कुशवाहा कर रहे थे. जदयू नेता छविनाथ मेहता के घर पहुंचे श्री कुशवाहा ने संवाददाताओं को बताया कि कुशवाहा समाज को जागृत करने के उद्देश्य से 21 एवं 22 अप्रैल को सम्मेलन का आयोजन किया गया है. जिसमें देश विदेश के कुशवाहा समाज से जुड़े प्रतिनिधि शामिल होंगे. कार्यक्रम स्थल भीमनगर स्थित उपेंद्र सिंह कुशवाहा महाविद्यालय सैलेशपुर है. ं उन्होंने बताया कि कुशवाहा जाति की 126 उपजातियां हैं. सम्मानजनक जनसंख्या रहने के बावजूद इसे सामाजिक व राजनीतिक पटल पर अधिकार नहीं मिल पाया है. अधिकार के लिए इस समाज को जगने और जगाने की जरूरत है. सम्मेलन की सफलता को लेकर समाज से जुड़े लोगों की बैठक गुरूवार को बुलाई गयी है. जिसमें तैयारी समिति का गठन किया जायेगा। भ्रमण के दौरान रथ लक्ष्मीपुर खूंटी ,चुन्नी ,कैंजारा, तमुआ, चरणै व महम्मदगंज गांव पहुंचा और समाज के लोगों से सम्मेलन में भागीदारी की अपील की. रथ के साथ जय प्रकाश सिन्हा, पप्पू मेहता, अशोक कुमार मेहता, प्रेमलाल सिन्हा, बेचन मेहता, जय प्रकाश मेहता, मुरलीधर मेहता, बिजेंद्र मेहता आदि मुख्य रूप से मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कुशवाहा समाज रथ छातापुर पहुंचा
फोटो-12केप्सन-छातापुर पहुंचा कुशवाहा समाज का रथप्रतिनिधि, छातापुर कोसी बराज के समीप आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय कुशवाहा सम्मेलन की तैयारी को लेकर कुशवाहा समाज का रथ बुधवार को छातापुर पहुंचा. कुशवाहा समाज के लोगों ने रथ का भव्य स्वागत किया. रथ का नेतृत्व अंतर्राष्ट्रीय कुशवाहा महासभा के अध्यक्ष सह भारत विकास मोरचा के प्रदेश अध्यक्ष उपेंद्र […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement