सरायगढ़. प्रखंड क्षेत्र की तीन पंचायतों बनैनियां, भपटियाही तथा सरायगढ में प्राथमिक कृषि साख समिति (पैक्स) चुनाव हेतु नामांकन के अंतिम दिन मंगलवार को अध्यक्ष पद के लिए कुल 09 तथा सदस्य पद के लिए कुल 28 उम्मीदवारों ने अपना-अपना परचा दाखिल किया.
निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ वीरेंद्र कुमार ने बताया कि भपटियाही पंचायत से अध्यक्ष पद पर व्यास देव साह, उपेंद्र साह, सुखदेव यादव, कुसुमी देवी, बनैनिया पंचायत से अध्यक्ष पद को लिये मो बसीरूद्दीन, राज कुमार विश्वास, बैद्यनाथ मंडल, सुशील कुमार मंडल और सरायगढ पंचायत से अध्यक्ष पद के लिये केवल एक उम्मीदवार बैद्यनाथ यादव ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. बीडीओ श्री कुमार ने बताया कि नामांकन संवीक्षा 11 व नामांकन वापसी 12 मार्च को होगी.
ज्ञात हो कि उक्त तीनों पंचायतों में कोरम पूरा नहीं होने के कारण चुनाव स्थगित हो गया था, जिससे पैक्स का कार्य बाधित था.