21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धान अधिप्राप्ति हेतु डीएम ने अधिकारियों को दिये कड़े निर्देश

फोटो -8कैप्सन- बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य प्रतिनिधि, सुपौलधान अधिप्राप्ति को लेकर जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष एवं क्रय केंद्र प्रभारी की बैठक मंगलवार को जिला पदाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई. जिलाधिकारी श्री चौहान ने बैठक के दौरान जिले में धान की खरीद की समीक्षा की. उन्होंने […]

फोटो -8कैप्सन- बैठक में उपस्थित डीएम व अन्य प्रतिनिधि, सुपौलधान अधिप्राप्ति को लेकर जिले के सभी पैक्स अध्यक्ष एवं क्रय केंद्र प्रभारी की बैठक मंगलवार को जिला पदाधिकारी एलपी चौहान की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित टीसीपी भवन में हुई. जिलाधिकारी श्री चौहान ने बैठक के दौरान जिले में धान की खरीद की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि लक्ष्य के अनुरूप धान की अधिप्राप्ति आवश्यक है. डीएम ने सभी पैक्स को धान क्रय का कार्य एक सप्ताह के अंदर पूरा करने का निर्देश दिया. डीएम ने कहा कि राज्य खाद्य निगम द्वारा धान की अधिप्राप्ति के बाद शेष किसानों का धान खरीद किया जायेगा. उन्होंने किसानों की पहचान कर धान खरीद का निर्देश दिया. कहा कि किसी भी सूरत में क्रय कार्य में बिचौलिया हावी नहीं हो इसका ख्याल रखा जाय. पिपरा प्रखंड में धान अधिप्राप्ति से संबंधित समस्या की समीक्षा के बाद डीएम ने स्थानीय क्रय केंद्र प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की तथा प्राप्त शिकायत के आलोक में कार्यपालक सहायक को तत्काल कार्यमुक्त करने का निर्देश राज्य खाद्य निगम के जिला प्रबंधक को दिया. बैठक के दौरान जिन केंद्रों में लक्ष्य के अनुरूप क्रय नहीं पाया गया, उन केंद्रों के प्रभारी से स्पष्टीकरण की मांग की गयी. डीएम ने जिला सहकारिता पदाधिकारी एवं जिला प्रबंधक को धान अधिप्राप्ति कार्य की रोजाना मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया. इस अवसर पर उप विकास आयुक्त हरिहर प्रसाद, वरीय उप समाहर्ता अरुण कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें