फोटो-03,07कैप्सन- राघोपुर में उद्घाटन करती भगवती दीदी व निर्मली में निकाली गयी झांकी प्रतिनिधि, निर्मलीशिव जयंती समारोह पर मंगलवार को प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से शहर में शिव चेतना रैली निकाली गयी. इस मौके पर ब्रह्माकुमारी भगवती दीदी ने कहा कि शिवरात्रि का पर्व हम सभी आत्माओं के पिता परमात्मा के दिव्य आलोकित अवतरण का यादगार पर्व है. मनुष्य सच्ची सुख-शांति व सद्भावना से कोसों दूर भय और तनाव में जी रहा है. ऐसी स्थिति में निराकार, परमपिता परमात्मा शिव को आत्मा में उतारने से मनुष्य का जीवन फलदायक हो सकता है. रैली में ब्रह्माकुमारी रेणु दीदी, वैजयंती दीदी, नीतू दीदी, दीपक, किशोर, राज नारायण, अशोक, रोहित, डॉ सत्य नारायण यादव सहित सैकड़ों लोग थे. राघोपुर प्रतिनिधि अनुसार,सिमराही बाजार स्थित केंद्र में महाशिवरात्रि पर्व उत्सव मनाया गया. उद्घाटन नेपाल के सागर माथा अंचल सह बिहार के सीमावर्ती क्षेत्र की मुख्य संचालिका राजयोगिनी बाल ब्रह्मचारिणी ब्रह्मकुमारी भगवती दीदी, सिमराही केंद्र संचालिका राजयोगिनी रंजू दीदी, साधना दीदी, नीतू दीदी ने किया. भगवती दीदी ने कहा कि अज्ञान के कारण लोग काम, क्रोध, मद्य, लोभ, मोह के शिकार हैं. लोग तरह -तरह के व्यसनों का शिकार होकर उसके गुलाम हो गये हैं. आवश्यकता है कि नैतिक मूल्यों को समझ कर सद्मार्ग पर चलें. वहीं रंजू दीदी ने कहा कि कलियुग के अंत का यह समय है. इससे पूर्व महिला-पुरुष द्वारा भव्य झांकी एवं प्रभातफेरी निकाली गयी. प्रभातफेरी बाजार के विभिन्न मार्गों का भ्रमण कर पुन: केंद्र पर समाप्त हुई. इस अवसर पर सतीश सुधांशु, किशोर भाई, दीपक भाई, बाल कृष्ण, बबीता सहित अन्य श्रद्धालु भक्त मौजूद थे.
BREAKING NEWS
शिव जयंती पर निकली चेतना रैली
फोटो-03,07कैप्सन- राघोपुर में उद्घाटन करती भगवती दीदी व निर्मली में निकाली गयी झांकी प्रतिनिधि, निर्मलीशिव जयंती समारोह पर मंगलवार को प्रजापति ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय की ओर से शहर में शिव चेतना रैली निकाली गयी. इस मौके पर ब्रह्माकुमारी भगवती दीदी ने कहा कि शिवरात्रि का पर्व हम सभी आत्माओं के पिता परमात्मा के दिव्य आलोकित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement