फोटो-18केप्सन- प्रवचन देते सुशील बाबाप्रतिनिधि, छातापुरमुख्यालय स्थित गायत्री सदन में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग शनिवार को संपन्न हुआ. अपराह्न काल समापन सत्र मंे प्रवचन के दौरान सुशील बाबा ने कहा कि परमात्मा तक पहुंचने का एक मात्र जरिया गुरुदेव होते हैं. इसलिए संतों से लेकर वेद पुराण तक में गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया गया है. मानव जीवन का सर्वोत्तम लक्ष्य मोक्ष की प्राप्ति है और मोक्ष के मार्ग पर चलने के लिए केवल गुरु ही रास्ता दिखा सकते हैं. जीवन के प्रत्येक मोड़ पर गुरु कृपा की आवश्यकता होती है. वास्तविकता है कि प्रत्येक मानव का अंतिम लक्ष्य ईश्वर को पाना होता है और वहां तक पहुंचने का रास्ता सिर्फ गुरुदेव ही बताते हैं. बाबा ने कहा कि मनुष्य भौतिक सुख की चाहत में हर बुरे कर्मों को अंजाम देता है, जबकि उन्हें बुरे कमार्ें से मुक्ति सिर्फ अध्यात्म के मार्ग पर चल कर ही मिल सकती है. संतों के संसर्ग में आकर ही मनुष्य को सच्चे मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. सत्संग का मुख्य उद्देश्य प्राणी को परमात्मा का दर्शन कराना होता है. जिस स्थान पर सत्संग का आयोजन होता है, वहां का स्थल सहित वातावरण विशुद्ध हो जाता है. प्रात:कालीन सत्संग के बाद भंडारा का आयोजन हुआ, जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लिया. अपराह्न काल समापन सत्र में सत्संग के आयोजन के बाद गुरु की वंदना की गयी.
BREAKING NEWS
जीवन में हमेशा होती है गुरू कृपा की आवश्यकता : बाबा सुशील
फोटो-18केप्सन- प्रवचन देते सुशील बाबाप्रतिनिधि, छातापुरमुख्यालय स्थित गायत्री सदन में आयोजित दो दिवसीय संतमत सत्संग शनिवार को संपन्न हुआ. अपराह्न काल समापन सत्र मंे प्रवचन के दौरान सुशील बाबा ने कहा कि परमात्मा तक पहुंचने का एक मात्र जरिया गुरुदेव होते हैं. इसलिए संतों से लेकर वेद पुराण तक में गुरु को सर्वोच्च स्थान दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement