21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शादी मंडप को ले विवाद, मारपीट में महिला की मौत

फोटो-04कैप्सन- घटना स्थल पर मौजूद भीड़प्रतिनिधि, पिपराप्रखंड के ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत के विशनपुर गांव स्थित महादलित टोला में गुरुवार की रात शादी के मंडप को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें एक महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. […]

फोटो-04कैप्सन- घटना स्थल पर मौजूद भीड़प्रतिनिधि, पिपराप्रखंड के ठाढ़ी भवानीपुर पंचायत के विशनपुर गांव स्थित महादलित टोला में गुरुवार की रात शादी के मंडप को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई. इसमें एक महिला की मौत हो गयी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. हत्या के आरोपी फरार बताये जाते हैं. 19 को भेदी सादा की बेटी पूनम कुमारी (19) की शादी तय थी. बारात थाना क्षेत्र के राजपुर गांव से आने वाली थी. शादी के मंडप का निर्माण भेदी सादा ने भतीजे राजदेव सादा के आंगन में किया था. बारात आने ही वाली थी कि राजदेव सादा ने मंडप का मामला उठाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. उसका कहना था कि चूंकि मंडप उसके आंगन में बना है, इसलिए वह शादी नहीं होने देंगे. लोगों के समझाने पर भी राजदेव मानने को तैयार नहीं हुआ. इसके बाद विवाद बढ़ता चला गया, जो बाद में मारपीट में तब्दील हो गया. मारपीट के दौरान भेदी सादा की साली मधेपुरा जिला अंतर्गत सिंहेश्वर थाना क्षेत्र के धुरगांव निवासी रसमैन देवी के सिर में चोट लग गयी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. समाचार प्रेषण तक एफआइआर दर्ज नहीं हुई थी. थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि पुलिस छानबीन में जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें