पैसे नहीं कैसे कराये इलाजदोनों बहनों को रात में वाहन से लगी थी ठोकरएक को डीएमसीएच से पटना किया गया रेफरपैसे के अभाव में पिता बिना इलाज कराये लाया घर फोटो-1,2कैप्सन- जख्मी बहने व सड़क जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि, प्रतापगंज प्रखंड के सूर्यापुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-13 मुखिया टोला में बुधवार की रात अज्ञात लाल रंग के चार पहिया वाहन ने सड़क किनारे खड़ी दो बहनों को ठोकर मार दिया. गंभीर रूप से घायल दोनों बहनों को प्रतापगंज पीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से एक को प्राथमिक उपचार के बाद दरभंगा रेफर कर दिया गया. फिर वहां से डॉक्टरों ने पटना रेफर कर दिया. ऐसे में लाचार गरीब बाप पैसे के अभाव में बेटी को घर लेकर चला आया, जहां वह जिंदगी और मौत के बीच झूल रही है. वहीं घटना के विरोध में देर रात ही लोगों ने छातापुर-प्रतापगंज सड़क को जाम कर दिया. गुरुवार की सुबह कड़ी मशक्कत के बाद जाम समाप्त हुआ. सड़क के किनारे खड़ी आरती एवं खुशबू को तेज रफ्तार वाहन ने ठोकर मार दिया. घटना में बेचनी कुमारी सड़क से दूर जा गिरी थी, जिसे लोगों ने घंटों बाद देखा. पीएचसी में प्रारंभिक उपचार के बाद बेचनी को डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. इसके बाद वहां से भी जब पटना रेफर किया गया, तो पिता को गरीबी ने पुन: बेचनी को बिना इलाज के ही घर लाने पर विवश कर दिया. समाचार प्रेषण तक बेचनी कुमारी की हालत घर में गंभीर थी. हालांकि लोगों ने बेचनी के इलाज के लिए चंदा इकट्ठा करना भी शुरू कर दिया. घायल की मां जहां बेटी की सलामती के लिए भगवान से दुआ कर रही है, वहीं पिता हर आने-जाने वाले से गरीबी का वास्ता देकर बेटी की जान बचाने की गुहार लगा रहा था.
BREAKING NEWS
दुर्घटना के विरोध में सड़क जाम, पैसे के अभाव में घर वापस लौटी घायल बहनें
पैसे नहीं कैसे कराये इलाजदोनों बहनों को रात में वाहन से लगी थी ठोकरएक को डीएमसीएच से पटना किया गया रेफरपैसे के अभाव में पिता बिना इलाज कराये लाया घर फोटो-1,2कैप्सन- जख्मी बहने व सड़क जाम करते ग्रामीण प्रतिनिधि, प्रतापगंज प्रखंड के सूर्यापुर पंचायत स्थित वार्ड नंबर-13 मुखिया टोला में बुधवार की रात अज्ञात लाल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement