13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

राज्य पुरस्कार जांच शिविर के लिए जिले से 25 स्काउट चयनित, पटना के लिए हुए रवाना

प्रतिभागियों को अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ शिविर में भाग लेने की सलाह दी

सुपौल बिहार राज्य मुख्यालय के निर्देशानुसार 14 जुलाई से 18 जुलाई 2025 तक पटना में आयोजित होने वाले राज्य पुरस्कार जांच शिविर में जिले से चयनित 25 स्काउट प्रतिभागी सोमवार को यूनिट लीडर अमन कुमार के नेतृत्व में राज्यरानी एक्सप्रेस से रवाना हुए. जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर जिला संगठन आयुक्त सह जिला प्रशिक्षण आयुक्त संजय कुमार झा ने रवाना होने से पूर्व शिविर एवं यात्रा की विस्तृत जानकारी और मार्गदर्शन स्काउट प्रतिभागियों को दिया. उन्होंने सभी प्रतिभागियों को अनुशासन, समर्पण और आत्मविश्वास के साथ शिविर में भाग लेने की सलाह दी. उल्लेखनीय है कि राज्य पुरस्कार जांच में सफल प्रतिभागियों को माननीय राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा. इसके बाद ये प्रतिभागी वर्ष 2026 में राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकेंगे, जो स्काउटिंग में सर्वोच्च सम्मान होता है. चयनित स्काउट प्रतिभागियों में राकेश कुमार, संजीव कुमार, सुभाष कुमार, अभिनंदन कुमार, कृष्णा कुमार, सर्भन कुमार, अमित कुमार, नितीश कुमार, सौरभ कुमार मरीक, अविनाश कुमार, आशिष कुमार, आनंद कुमार, सोनु कुमार, विकाश कुमार, इन्द्रजीत कुमार, मो नाजिम, प्रीतम कुमार, आशिक कुमार, संजीत कुमार, रोहित कुमार, अरुण कुमार, संजय कुमार, दिव्यम कुमार, उमाशंकर कुमार, सत्यम कुमार शामिल हैं. जिला संगठन आयुक्त श्री झा ने उम्मीद जताई कि जिले के प्रतिभागी इस शिविर में अपनी प्रतिभा और अनुशासन का श्रेष्ठ प्रदर्शन कर सुपौल का नाम राज्य स्तर पर गौरवान्वित करेंगे।

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel