– कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर फरार वीरपुर. भारत-नेपाल सीमा पर तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत 45वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को बड़ी सफलता हाथ लगी है. गुरुवार की सुबह 45वीं वाहिनी की सीमा चौकी पिपराही ने बिहार पुलिस के साथ संयुक्त नाका ड्यूटी के दौरान 238.5 लीटर नेपाली शराब व एक नाव जब्त की है. हालांकि, कोहरे का फायदा उठाकर तस्कर मौके से फरार होने में सफल रहे. 45वीं वाहिनी के कमांडेंट गौरव सिंह ने बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली थी कि सीमा स्तंभ संख्या 213/41 से लगभग 06 किलोमीटर भारत की ओर स्पर संख्या 1237 के समीप नेपाल से भारत में प्रतिबंधित सामान की तस्करी की जाने वाली है. सूचना की गंभीरता को देखते हुए तत्काल इसकी पुष्टि की गई. एसएसबी सीमा चौकी पिपराही तथा बिहार पुलिस के जवानों का एक संयुक्त नाका दल गठित किया गया. संयुक्त नाका दल चिन्हित स्थान पर पहुंचकर छिपकर निगरानी करने लगे. कुछ समय बाद सूचना के अनुरूप एक नाव नेपाल की ओर से भारत की दिशा में आती दिखाई दी. नाका दल ने सतर्कता दिखाते हुए नाव सवारों को रुकने की चेतावनी दी, लेकिन तस्करों ने अंधेरे और घने कोहरे का लाभ उठाते हुए नाव छोड़कर भागने में सफलता पा ली. इसके बाद नाका दल द्वारा विधि-सम्मत तरीके से नाव एवं उसमें लदे सामान की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान नाव से कुल 795 बोतल नेपाली शराब बरामद की गई. जिसकी कुल मात्रा 238.5 लीटर आंकी गई. बरामद शराब और नाव को जब्ती सूची तैयार कर थाना रतनपुरा को सुपुर्द कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

