36.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मानव को सही मार्ग दिखाता है संतों की वाणी: हरिनंदन बाबा

फोटो-8केप्सन- प्रवचन करते बाबा व श्रवण करते श्रद्धालु कटैया-निर्मलीपिपरा प्रखंड के तुलापट्टी पंचायत अंतर्गत महादेव स्थान परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग अधिवेशन का समापन गुरुवार को हुआ. सत्संग के अंतिम दिन हरिनंदन जी महाराज ने कहा कि अज्ञान के अंधकार में भटकते हुए मानव को सही मार्ग दिखलाने वाले संत महा […]

फोटो-8केप्सन- प्रवचन करते बाबा व श्रवण करते श्रद्धालु कटैया-निर्मलीपिपरा प्रखंड के तुलापट्टी पंचायत अंतर्गत महादेव स्थान परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अखिल भारतीय संतमत सत्संग अधिवेशन का समापन गुरुवार को हुआ. सत्संग के अंतिम दिन हरिनंदन जी महाराज ने कहा कि अज्ञान के अंधकार में भटकते हुए मानव को सही मार्ग दिखलाने वाले संत महा पुरुषों की वाणी है. संतों के वाणी द्वारा लोग यह जान पाते है कि सुख व शांति प्राप्त करने का एक मात्र उपाय परम प्रभु परमात्मा की भक्ति है. उन्होंने कहा कि परमात्मा की भक्ति करने के लिए उनके स्वरूप का ज्ञान, साधना विधि व सदगुरु की आवश्यकता व पहचान आदि संत वाणी के द्वारा ही हो पाती है. मान, वचन व शरीर से जो जीव चेष्टा करता है, वह समस्त व्यवहार कर्म कहलाता है. प्रवचन के दौरान भगीरथ बाबा, प्रमोद बाबा, कमला नंद बाबा ने भी विचार व्यक्त किये. उनके द्वारा राम चंद्र जी का चरित्र तथा सबरी मिलन प्रसंग का व्याख्यान किया गया. इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने उपस्थित होकर प्रवचन का श्रवण किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें