सरायगढ़. भपटियाही थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर रविवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए लौकहा पंचायत के बैसा गांव के पास पूर्वी कोसी तटबंध स्थित पटुवा खेत से 23 प्लास्टिक बोरे में 2070 बोतल देसी नेपाली शराब बरामद की. थानाध्यक्ष संजय दास ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कोसी नदी के रास्ते नाव से शराब की बड़ी खेप बैसा गांव के पास लाई गई है. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की. पुलिस को देख शराब तस्कर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए. पुलिस ने मौके से 23 बोरे में पैक नेपाली शराब जब्त कर थाना लाया. थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में चार शराब तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत भपटियाही थाना कांड संख्या 181/25 दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. गौरतलब है कि नेपाल सीमा से सटे इस इलाके में आए दिन शराब तस्करी की घटनाएं सामने आती रहती है. पुलिस की इस कार्रवाई को शराब माफियाओं के खिलाफ बड़ी सफलता माना जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

