करजाईन : मंगलवार की सुबह में करजाईन थाना पुलिस ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप मोतीपुर की तरफ से तेज गति से आ रही बिना नंबर की एक पल्सर बाइक सवार को संदेह के आधार पर रुकने को कहा. लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय भागने लगा. जिसके बाद करजाईन थाना पुलिस ने उसका पीछा कर बाइक सवार को पकड़ लिया. बाइक की तलाशी के बाद कागजात की मांग की गई.
Advertisement
बाइक चोर गिरोह के सदस्य मोटरसाइकिल संग गिरफ्तार
करजाईन : मंगलवार की सुबह में करजाईन थाना पुलिस ने पॉलिटेक्निक कॉलेज के समीप मोतीपुर की तरफ से तेज गति से आ रही बिना नंबर की एक पल्सर बाइक सवार को संदेह के आधार पर रुकने को कहा. लेकिन बाइक सवार रुकने के बजाय भागने लगा. जिसके बाद करजाईन थाना पुलिस ने उसका पीछा कर […]
लेकिन बाइक सवार द्वारा एक भी कागज प्रस्तुत नहीं किया गया. करजाईन थाना के पुनि नागेन्द्र सिंह ने बाइक समेत उक्त सवार को करजाईन थाना लाकर उससे गहन पूछताछ की. थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी की पहचान बौराहा वार्ड नंबर 06 निवासी धीरेंद्र कुमार यादव के रूप में हुई.
उन्होंने बताया कि आरोपी धीरेंद्र यादव ने पूछताछ के दौरान कबूल किया कि वह बाइक चोरी की है. आरोपी अपने आपको गाड़ी चोरी गिरोह का सदस्य भी बताया. थानाध्यक्ष ने बताया कि उक्त बाइक अररिया जिला के फारबिसगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत परवाहा वार्ड नंबर 10 निवासी रमेश मेहता की है. जिसका गाड़ी नंबर बीआर 38 आर-0604 है.
ज्ञात हो कि उक्त बाइक की चोरी का मामला कुछ समय पूर्व नरपतगंज थाना में बाइक मालिक रमेश मेहता द्वारा दर्ज करवाया गया था. जिस की बरामदगी करजाईन पुलिस द्वारा की गयी. गिरफ्तार बाइक चोर गिरोह के सदस्य के विरुद्ध करजाईन थाने में कांड संख्या 108/19 दर्ज कर उक्त आरोपी को मंगलवार को वीरपुर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
समकालीन अभियान के तहत तीन गिरफ्तार
प्रतापगंज . प्रतापगंज पुलिस ने समकालीन अभियान के तहत सोमवार की रात दो नालिसी अभियुक्त और एक वारंटी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाये गये समकालीन अभियान के दौरान वारंटी अभियुक्त दुअनिया निवासी राजेन्द्र साह एवं कोर्ट वारंटी भवानीपुर दक्षिण पंचायत के सुड़ियारी निवासी भोला प्रधान व दिनेश महतो को गिरफ्तार किया गया. जिन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
एसएसबी ने 208 बोतल नेपाली शराब जब्त की
भीमनगर. एसएसबी 45वीं वाहिनी के सीमा चौकी रेफ़ुयजी कॉलोनी तथा बेनलीपट्टी के जवानों ने संयुक्त नाका के दौरान भारतीय प्रभाग में नेपाल से तस्करी कर लाये जा रहे 208 बोतल नेपाल निर्मित दिलवाले ब्रांड शराब को जब्त किया है.
दैनिकचर्या के तहत अर्धरात्रि में एक संयुक्त नाका का गठन कर असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर स्वपन रॉय के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल सिकंदर साव, मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल सुदा लाई एस तथा अखिलेश कुमार सिंह सीमा चौकी से रवाना हुए और सीमा स्तम्भ संख्या 200 के समीप पहुंचा. काफी रात बीतने के बाद देखा गया कि एक व्यक्ति नेपाल प्रभाग से कुछ समान लेकर आ रहा है.
जिस पर नाका पार्टी ने उसे पकड़ने के लिए जैसे ही दौड़ा वो अपनी ओर नाका पार्टी को आते देख समान फेंक कर नेपाल की ओर अंधेरे का फायदा उठाते हुए भाग गया. नजदीक जाकर देखा तो 208 बोतल नेपाली शराब पाया गया. जिसे उचित कागजी कार्यवाही के बाद जब्त शराब उत्पाद विभाग सुपौल को सुपुर्द किया गया. जिसकी कीमत 93 हजार रुपये लगायी गयी.
पुलिस ने नौ वारंटियों को किया गिरफ्तार
जदिया. समकालीन अभियान के तहत जदिया पुलिस ने सोमवार की रात अलग-अलग पंचायतों में छापेमारी कर 09 वारंटी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि वारंटी राहुल कुमार, मनोज जायसवाल, सुरेंद्र भगत, जवाहर भगत, जयप्रकाश भगत, विजय भगत को नंदना से, सुरेंद्र राम को कोरियापट्टी पंचायत के हिरापट्टी से, सचिदानंद यादव व महेश मंडल को परसागढ़ी पंचायत के हरिनाहा गांव से गिरफ्तार किया गया. बताया कि गिरफ्तार सभी वारंटी को न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है.
दो वारंटी व दो शराब कारोबारी गिरफ्तार
किसनपुर . किसनपुर पुलिस ने अलग-अलग गांव में छापेमारी कर दो कोर्ट वारंटी एवं दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष उदय कुमार ने बताया कि भोखराही गांव के मो कयामुल तथा कुपहा गांव के संजय पंडित को उनके गांव से गिरफ्तार किया गया.
साथ ही थाना क्षेत्र के कमलजरी गांव से रामेश्वर यादव तथा विरेंद्र यादव सादा को शराब बेचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया. जिसके विरूद्ध कांड संख्या 281/19 दर्ज किया गया. बताया कि गिरफ्तार चारों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement