17 वीं सुपौल जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2019 की सफलता के लिए एथलीटों की अधिक भागीदारी को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडल टाउन स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा सचिव दिनेश कुमार के नेतृत्व में जागरूकता के तहत मशाल यात्रा किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह के द्वारा किया गया.
Advertisement
स्पर्धा की सफलता को ले निकाली गयी मशाल यात्रा
17 वीं सुपौल जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप 2019 की सफलता के लिए एथलीटों की अधिक भागीदारी को लेकर त्रिवेणीगंज अनुमंडल टाउन स्पोर्ट्स क्लब के द्वारा सचिव दिनेश कुमार के नेतृत्व में जागरूकता के तहत मशाल यात्रा किया गया. जिसका विधिवत उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी विनय कुमार सिंह के द्वारा किया गया. जो स्थानीय विज्ञान महाविद्यालय से शुरू […]
जो स्थानीय विज्ञान महाविद्यालय से शुरू होकर बड़ी दुर्गा मंदिर चौक सहित सहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए प्रखंड कार्यालय से वापस विज्ञान महाविद्यालय पर संपन्न हुई. वहीं उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसडीओ श्री सिंह ने अनुमंडल क्षेत्र के युवा महिला-पुरुष एथलीटों को आगामी 11 एवं 12 अक्टूबर को होनेवाली 17वां सुपौल जिला एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में भाग लेने की अपील की.
क्लब के डॉ. विश्वनाथ सर्राफ, छोटेलाल यादव एवं मनीष चौखनी ने कहा की इस पिछड़े इलाके में एथलेटिक्स के प्रति युवाओं की दिलचस्पी ना के बराबर है. इसके लिए पूरे अनुमंडल क्षेत्र में बड़े पैमाने पर क्लब द्वारा जागरूकता कार्यक्रम किया जाएगा. कार्यक्रम को सफल बनाने में त्रिलोक कुमार, सचेन्द्र कुमार, सुभाष, नोसाद, जहांगीर, संजय, प्रमोद, संतोष, देवनारायण, तरूण आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement