10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएम आवास योजना के कार्यान्वयन में शिथिलता बरतने को ले डीडीसी ने बीडीओ से पूछा स्पष्टीकरण

त्रिवेणीगंज : उप विकास आयुक्त ने अपने कार्यालय पत्रांक 1131-01 के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्यान्वयन के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने को लेकर ग्रामीण विकास सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिवेणीगंज से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया है. पत्र में कहा […]

त्रिवेणीगंज : उप विकास आयुक्त ने अपने कार्यालय पत्रांक 1131-01 के माध्यम से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना के कार्यान्वयन के प्रति उदासीनता एवं लापरवाही बरतने को लेकर ग्रामीण विकास सह प्रभारी प्रखंड विकास पदाधिकारी त्रिवेणीगंज से स्पष्टीकरण पूछा है. साथ ही 24 घंटे के अंदर स्पष्टीकरण समर्पित करने का आदेश दिया है.

पत्र में कहा गया है कि प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 के लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को प्रथम किस्त उपलब्ध कराने एवं प्रथम किस्त प्राप्त लाभुकों को आवासों को तीव्र गति से पूर्ण करवाने के संबंध में कई बार निर्देशित किया गया है.
बावजूद त्रिवेणीगंज प्रखंड में सत्यापित खाता धारकों को प्रथम किस्त उपलब्ध कराने एवं प्रथम किस्त के आलोक में आवास पूर्णता की स्थिति काफी असंतोषजनक है. कहा है कि 12 जुलाई को आवास सॉफ्ट उपलब्धि विवरण के अवलोकन से स्पष्ट होता है कि त्रिवेणीगंज प्रखंड में सत्यापित खाता वाले 447 परिवारों को अब भी प्रथम किस्त उपलब्ध नहीं करवाया गया है.
प्रखंड में वित्तीय वर्ष 2016-17 एवं 2017-18 में कुल 3287 लाभुकों को प्रथम किस्त उपलब्ध करवाया गया है. लेकिन अब तक इनमें से केवल 1439 लाभुकों द्वारा ही आवास पूर्ण किया गया है. यह अत्यंत ही खेदजनक है. महत्वपूर्ण योजना कार्यान्वयन के प्रति उदासीनता, शिथिलता एवं लापरवाही को दर्शाता है. निर्देश देते कहा कि इस संबंध में अपना स्पष्टीकरण 24 घंटे के अंदर समर्पित करें अथवा अनुशासनिक कार्रवाई के लिए ग्रामीण विकास विभाग पटना को संसूचित कर दिया जायेगा.
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत 96 हजार 487 आवेदन हुए प्राप्त
पिपरा : प्रखंड मुख्यालय स्थित टीसीपी भवन में मंगलवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अरविंद कुमार की अध्यक्षता में प्रखंड स्तरीय प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत प्रखंड कृषि समन्वयक एवं प्रखंड कृषि सलाहकार की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक को संबोधित करते हुए जिला कृषि पदाधिकारी प्रवीण कुमार झा ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत कुल 96 हजार 487 आवेदन किया गया है.
कृषि समन्वयक स्तर से 90 हजार 854 अग्रसारित किया गया. अंचल अधिकारी द्वारा 85 हजार 467 अग्रसारित किया गया. वहीं अपर समाहर्ता सभी आवेदन को अग्रसारित कर दिया है. उन्होंने कृषि समन्वयक से कहा कि डीजल अनुदान के लिए जितने किसान आवेदन करेंगे. उसका हार्डकॉपी उन्हें भेजें. उन्होंने कहां की जिले में जितनी वर्षा होनी चाहिए थी उससे ज्यादा बारिश हुआ है. उन्होंने बिहार राज्य फसल योजना प्रखंड में शून्य होने की बात कही.
उन्होंने कृषि सलाहकार का मीटिंग नहीं बुलाने को लेकर प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से स्पष्टीकरण पूछने की बात कही. वहीं बैठक में प्रखंड स्वच्छता कोऑर्डिनेटर कंचन कुमारी, आरसी मंडल, नसीमुद्दीन, नागेंद्र कुमार, अंबुज रंजन, रमेश कुमार रमन, रमन राज, धनंजय कुमार झा, जवाहर प्रसाद, रमेश कुमार यादव, एटीएम सहायक तकनीकी प्रबंधक सहित किसान सलाहकार मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें