सुपौल : नगर परिषद वार्ड नंबर 26 रेलवे दक्षिणी ढाला से सटे पूरब हाल के दिनों में बसे आदर्श नगर मुहल्ले में धीरे-धीरे लोगों की आबादी में बढ़ोतरी हो रही है. कई दुकानों के अलावा निजी विद्यालय भी खुल गये हैं. लोगों के रहन-सहन में बदलाव आने लगा है. आदर्श नगर के लोगों की मूल समस्या जल जमाव की है. अन्य दिनों में तो किसी तरह लोग जी लेते हैं. लेकिन बारिश के दोनों में वहां के लोगों की परेशानी बढ़ जाती हैं. पक्का नाला नहीं रहने के कारण जल निकासी की हमेशा समस्या बनी रहती है. स्थानीय लोगों का कहना है वे लोग नगर परिषद को टैक्स भी देते हैं. परंतु नगर परिषद से सुविधा के नाम पर कुछ नहीं किया जाता है.
Advertisement
धीरे-धीरे नरक बनता जा रहा है आदर्श नगर मुहल्ला, लोगों को रोज झेलनी पड़ रही फजीहत
सुपौल : नगर परिषद वार्ड नंबर 26 रेलवे दक्षिणी ढाला से सटे पूरब हाल के दिनों में बसे आदर्श नगर मुहल्ले में धीरे-धीरे लोगों की आबादी में बढ़ोतरी हो रही है. कई दुकानों के अलावा निजी विद्यालय भी खुल गये हैं. लोगों के रहन-सहन में बदलाव आने लगा है. आदर्श नगर के लोगों की मूल […]
स्थानीय लोगों ने जल जमाव से हो रही दिक्कतों को लेकर पूर्व में जिला पदाधिकारी को आवेदन दिया था. जिसमें नगर परिषद से उक्त मुहल्ले में समुचित नाला निर्माण का आग्रह किया गया था. परंतु अब तक नगर परिषद की ओर से जलजमाव की समस्या से निजात दिलाने में कोई रुचि नहीं दिखाई जा रही है. आलम यह है कि संकीर्ण नाला से निकलने वाला पानी सड़कों पर बहता रहता है. जिससे पैदल चलने वालों की परेशानी बढ़ जाती है. बच्चों को विद्यालय जाना भी मुश्किल हो जाता है.
रेल सड़क निर्माण से उत्पन्न हुई समस्या
गौरतलब है कि ढाल रहने के कारण पूर्व में इस मुहल्ले का पानी पश्चिमी भाग स्थित रेलवे हंडर (बड़ा नाला) में गिरता था. लेकिन इन दिनों रेल प्रशासन द्वारा हंडर की जगह पर सड़क का निर्माण किया जा रहा है.
जो सड़क वर्तमान दक्षिणी ढाला से वीणा ढाला को जोड़ने के लिए रेलवे के दोनों ओर बनेगी. निर्माण के दौरान नाला के पास से ही बोल्डर भर दिया गया है. नतीजतन अधिक ऊंचाई के कारण अब संकीर्ण नाला का पानी सड़कों पर ही फैलता है.
मालूम हो कि रेल विभाग द्वारा अमान परिवर्तन कार्य के दौरान प्लेटफॉर्म निर्माण को लेकर दक्षिणी रेलवे ढाला बंद किया जा रहा है. इस सड़क को अब वीणा रेलवे ढाला से जोड़ा जा रहा है. ताकि बाजार से पूरब की ओर जाने वाली गाड़ी व लोग इस सड़क से वीणा ढाला होते पुन: आदर्श नगर के पश्चिम बन रहे सड़क से चकला निर्मली व झखराही की ओर जा सकें.
कहते हैं अधिकारी
नगर परिषद के कनीय अभियंता अमरेंद्र यादव ने बताया कि आदर्श नगर वार्ड नंबर 26 में पूर्व से रेलवे हंडर से पानी बहता आ रहा है. वहां नगर परिषद से नाला का निर्माण नहीं किया गया है. समस्या की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.
कहते हैं मुहल्लेवासी
इस संबंध में आदर्श नगर निवासी जितेंद्र सहनी, अरविंद गुप्ता, मंजू देवी, दीपक गुप्ता, मिथिलेश सिंह, प्रेमचंद साह, विजय कुमार झा आदि ने अपनी व्यथा का इजहार करते हुए कहा कि जबसे रेलवे द्वारा अमान परिवर्तन के क्रम में हंडर को भर दिया गया एवं पूर्व में बना नाला भी बोल्डर क्रेटिंग से भर दिया गया, तब से मुहल्ले में जल जमाव की भीषण समस्या उत्पन्न हो गयी है.
बताया कि नये बसे इस मुहल्ले में नगर परिषद द्वारा अब तक नाले का निर्माण नहीं किया गया है. वहीं हंडर भर जाने के बाद जल निकासी की भी व्यवस्था नहीं की जा रही है.
जिसके कारण मुहल्ले के निवासी परेशानी झेल रहे हैं. उन्होंने जिला प्रशासन एवं नगर परिषद का ध्यान इस ओर आकृष्ट कराते हुए आदर्श नगर में शीघ्र नाले का निर्माण करने एवं जल निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की. मुहल्ले के लोगों ने कहा कि नप व प्रशासन द्वारा समस्या का शीघ्र निदान नहीं किया गया तो वे आंदोलन के लिये बाध्य होंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement