छातापुर : मुख्यालय स्थित बीओआई शाखा के समीप बुधवार को उचक्कों ने एक साइकिल सवार से 49 हजार रुपये उड़ा लिया. घटना के बाद स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. पीड़ित व्यक्ति एवं अन्य लोगों ने बताया कि पूरे दिन बैंक के अंदर उचक्के घूमते रहते हैं. पीड़ित व्यक्ति राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के कटही निवासी अलख निरंजन मंडल हैं.
Advertisement
साइकिल सवार से उचक्कों ने उड़ाये 49 हजार रुपये
छातापुर : मुख्यालय स्थित बीओआई शाखा के समीप बुधवार को उचक्कों ने एक साइकिल सवार से 49 हजार रुपये उड़ा लिया. घटना के बाद स्थल पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. पीड़ित व्यक्ति एवं अन्य लोगों ने बताया कि पूरे दिन बैंक के अंदर उचक्के घूमते रहते हैं. पीड़ित व्यक्ति राजेश्वरी ओपी क्षेत्र के […]
पीड़ित ने बताया कि बैंक से 49 हजार रुपये की निकासी करने के बाद उसे झोला में रखकर साइकिल के हैंडिल में लटका दिया और बगल में ही कुछ जरूरी काम करने लगा. इसी बीच पलटकर देखा तो हैंडिल से झोला गायब था. बताया कि मामले की जानकारी तुरंत ही शाखा प्रबंधक को दे दी गयी. शाखा के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज देखने की विनती भी की गयी है.
थाना पुलिस को भी घटना की लिखित जानकारी दी जा रही है. पीड़ित व्यक्ति की मानें तो निकासी के समय से ही संदिग्ध युवक उनका रेकी किया होगा. हालांकि सुरक्षा और निगरानी के लिए चौकीदारों की तैनाती रहती है. जो अपने खास लोगों की सेवा में व्यस्त रहा करते हैं. इस तरह की घटना से लोग हतप्रभ हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement