प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 निवासी कालीकांत झा के घर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों के सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाकर सोने के लिये चले गये. मंगलवार की सुबह श्री झा की पत्नी प्रमिला देवी जगी और वह आंगन का ग्रील खोलने गयी तो देखा कि ग्रील का ताला टूटा हुआ था और ग्रील खुला था. वहीं बगल के कमरे पर नजर पड़ी. जो खुला हुआ था.
Advertisement
ग्रील का ताला तोड़ लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
प्रतापगंज : प्रखंड क्षेत्र के गोविंदपुर पंचायत वार्ड नंबर 10 निवासी कालीकांत झा के घर में सोमवार की रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़ कर लाखों के सामानों की चोरी कर ली. पीड़ित ने बताया कि सोमवार की रात खाना खाकर सोने के लिये चले गये. मंगलवार की सुबह श्री झा की पत्नी प्रमिला देवी […]
अंदर जाकर देखा तो गोदरेज का पल्ला खुला हुआ था और छज्जी पर रखा बड़ा बक्सा और एक वीआईपी ब्रीफकेश गायब था. चिल्लाते हुए अपने पति को इस बात की जानकारी दी. जिसके बाद देखा कि घर का सामान इधर-उधर बिखरा हुआ था. घटना की जानकारी पुलिस को दी. जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष रजनीश कुमार केसरी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू कर दी.
पीड़ित ने बताया कि 15 भरी सोना, 11 भरी चांदी, 08 हजार नकदी, कपड़ा सहित कुछ कागजात की चोरी कर ली गयी. इधर घर से आधा किलोमीटर पश्चिम तीनों बक्सा और टूटा हुआ ब्रीफकेश पड़ा था. जिसमें कुछ कपड़ा और दो-तीन चांदी का सिक्का पड़ा था. थानाध्यक्ष श्री केसरी ने बताया कि चोरी की छानबीन की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा हो जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement