Advertisement
आचार संहिता लागू होते ही राजनीति दलों के पोस्टर, बैनर व झंडों को नप ने हटाना किया शुरू
सुपौल : चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश भर में चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत रविवार की शाम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार के नेतृत्व में शहर से विभिन्न राजनीति दलों द्वारा चौक चौराहों पर लगे पोस्टर बैनर हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है. […]
सुपौल : चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही देश भर में चुनाव आचार संहिता लागू होने के उपरांत रविवार की शाम में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी भवेश कुमार के नेतृत्व में शहर से विभिन्न राजनीति दलों द्वारा चौक चौराहों पर लगे पोस्टर बैनर हटाने का कार्य प्रारंभ कर दिया है.
इस आलोक में नगर प्रशासन अपने सहयोगी कर्मियों के साथ वार्ड नंबर 04 गौरवगढ़ से लेकर लोहिया नगर चौक के पास विभिन्न राजनीति दलों द्वारा पूर्व में लगाये गये पोस्टर और बैनरों को हटाया गया. जानकारी देते हुए श्री कुमार ने बताया कि शहर में जहां-जहां राजनीति दलों द्वारा लगाये गये पोस्टर बैनर एवं झंडों को हटाने की कार्रवाई चलती रहेगी. इसके लिए राजनीति दलों को अलग से सूचना देकर उनसे भी अपने अपने पोस्टर, बैनर और झंडों को हटाने में सहयोग की अपील की गयी है.
जो दल ऐसा नहीं करेंगे उन पर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन के तहत कार्रवाई की जायेगी. इस अभियान में नगर परिषद के कनीय अभियंता अमरेंद्र कुमार यादव, सिटी मैनेजर मोजिबुल हसन, योजना सहायक सोनू कुमार, सफाई प्रभारी डीके मिश्रा एवं लेखापाल प्रमोद कुमार सहित सफाई कर्मी शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement