सुपौल : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जिला इकाई के तत्वावधान में मिलन मैरेज प्लेस में 83वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव 2019 का विधिवत शुभारंभ बिहार-झारखंड संचालिका रानी दीदी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान शिव झंडोत्तोलन किया गया.
Advertisement
83वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव का आयोजन
सुपौल : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय जिला इकाई के तत्वावधान में मिलन मैरेज प्लेस में 83वीं त्रिमूर्ति शिव जयंती महोत्सव 2019 का विधिवत शुभारंभ बिहार-झारखंड संचालिका रानी दीदी के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के दौरान शिव झंडोत्तोलन किया गया. रानी दीदी ने कहा कि आत्मा अजर, अमर, अविनाशी सत्ता, सत्य व चैतन्य […]
रानी दीदी ने कहा कि आत्मा अजर, अमर, अविनाशी सत्ता, सत्य व चैतन्य है जो तलवार से काटी नहीं जा सकती है. प्रकृति के स्पर्श से इसका कोई भी बाह्य परिवर्तन नहीं हो सकता.
आत्मा और परमात्मा दोनों ज्योति बिंदु स्वरूप है. अंतर केवल उनकी ज्योति, गुण और शक्ति में है. उन्होंने कहा कि मनुष्य का जीवन एक प्रकार का खेल है और मनुष्य इस खेल का खिलाड़ी है. मनुष्य का सबसे बड़ा मित्र और दुश्मन विचार है.
जीवन की व्याख्या करते दीदी ने कहा कि जीवन वह सागर है जो स्वयं जल से भर कर भरपूर रह दूसरों की प्यास बुझा सके, जो सैकड़ो जीवों को अपने आंचल में समा सके.
जीवन वह पुष्प है जो स्वयं महक कर अपने पराग से उपवन को महका सके, जो कांटों के बीच रहकर भी मुस्कुरा सके. जीवन वह दीपक है जो स्वयं जलकर अपने निकटवर्ती क्षेत्र में प्रकाश फैला सके. दर्पण, ज्ञान, आध्यात्म, सत्य, प्रेम, विश्वास और कर्म जीवन के सात सच्चे मंत्र है.
स्थानीय संचालिका बीके शालिनी दीदी ने कहा कि भारत का प्राचीन युग सारे संसार में प्रसिद्ध है. योग के रहस्य को समझकर लौकिक और पारलौकिक दोनों जीवन को आनंदमय, सुखदाई, उत्सवमय बनाया जा सकता है.
महोत्सव में माउंटआबू से पधारे बी के अनिल भाई, व्यापार संघ के अध्यक्ष अमर कुमार चौधरी, लोहिया यूथ ब्रिगेड के प्रदेश संयोजक डॉ अमन कुमार ने अपना अनुभव व्यक्त किया. कार्यक्रम में बीके सुनीति बहन, बीके जयमाला बहन, बीके लक्ष्मी बहन, केशव अग्रवाल, शंकर भाई, नीलकांत भाई, सुजीत भाई, बीके निशा बहन, बीके सविता बहन आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement