10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खेत-खलिहान से लेकर शौचालय, नदी नाव, लग्जरी वाहनों में मिल रही शराब

सुभाष चंद्रा, सुपौल : मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी की घोषणा के बाद बिहार में शराबबंदी को लेकर प्रशासनिक स्तर से तरह-तरह की कवायद शुरू की गयी. जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन शराबबंदी की दिशा में ठोस पहल करते नजर आ रहे हैं. वहीं उत्पाद विभाग द्वारा भी ताबरतोड़ छापामारी कर व्यापक पैमाने पर शराब जब्त कर […]

सुभाष चंद्रा, सुपौल : मुख्यमंत्री द्वारा शराबबंदी की घोषणा के बाद बिहार में शराबबंदी को लेकर प्रशासनिक स्तर से तरह-तरह की कवायद शुरू की गयी. जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन शराबबंदी की दिशा में ठोस पहल करते नजर आ रहे हैं. वहीं उत्पाद विभाग द्वारा भी ताबरतोड़ छापामारी कर व्यापक पैमाने पर शराब जब्त कर आरोपियों को सलाखों के पीछे भेजने में कामयाब हो रहे हैं. वहीं सीमापार से हो रहे शराब की तस्करी को रोकने में एसएसबी भी महत्पूर्ण भूमिका निभा रही है.

बावजूद इसके साल दर साल बीतने के बाद भी शराबबंदी की सफलता पर प्रश्न चिह्न खड़ा किया जा रहा है. शायद यही कारण है कि गत 31 जनवरी को डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने पदभार ग्रहण करते ही कहा कि शराबबंदी को सख्ती से लागू किया जायेगा. उन्होंने ये भी कहा था कि 90 प्रतिशत पुलिस कर्मी ईमानदारी से काम करते हैं, उन्हें सलाम है. लेकिन दस प्रतिशत जो शराब पीते हैं या शराब के धंधे में मददगार है, उन्हें मेरी सख्त चेतावनी है कि वे संभल जाए नहीं तो एफआईआर कर जेल भेजे जाएंगे.

ये भी दिलचस्प बात है कि शराबबंदी से पहले सिर्फ शराब के लिये निबंधित दुकानों पर ही शराब मिलती थी. लेकिन जब शराबबंदी कानून लागू हो चुकी है तो ऐसे में उन दुकानों के बंद हो जाने से अब गाहे-बगाहे अवैध रूप से शराब मिल जाते हैं. कहां-कहां नहीं शराब की बरामदगी हुई है. खेत में, खलिहान में, लग्जरी गाड़ियों में, शौचालय के टैंक में, बाइक की डिक्की में, भूसे के ढेर में, जैकेट में, रिक्शा में, ठेला में, ऑटो में, नदी में, नाव में, होटल में, दुकान में ऐसा कोई जगह नहीं बचा है. यहां तक कि महिलाएं सहित दूसरे राज्यों से तस्करी कर लाए जा रहे शराब कारोबार में युवतियां भी अब फंसती जा रही है.
इतना ही नहीं शराब के इस करोबार के दौरान भागने के क्रम में दुर्घटना होने से मौत भी हो चुकी है. इसका साफ मतलब है कि आज भी शराब का अवैध कारोबार फल फूल रहा है. छोटे मोटे शराब की बरामदगी को छोड़ दें तो हर दो दिन पर शराब की बड़ी खेप बरामद हो रही है. जो प्रशासन ही नहीं सरकार के शराबबंदी के फैसले पर अमल करने वालों को भी कठघरे में खड़ी कर रही है.
हाल के दिनों में बरामद की गयी शराब
19 फरवरी को निर्मली पुलिस ने थाना क्षेत्र के मझारी के निकट 115 नेपाल निर्मित देशी शराब के साथ एक शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. साथ ही पुलिस ने उपयोगी बाइक को भी जब्त कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें