14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महापुरुषों के प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई व माल्यार्पण करने से हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है : सुमन

सुपौल : भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को स्थानीय भारत सेवक समाज कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रतिमा की साफ सफाई व […]

सुपौल : भारतीय जनता पार्टी क्रीड़ा प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत महापुरुषों की प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है. इस क्रम में प्रकोष्ठ के कार्यकर्ताओं द्वारा सोमवार को स्थानीय भारत सेवक समाज कॉलेज परिसर में स्वामी विवेकानंद प्रतिमा स्थल पर स्वच्छता अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रतिमा की साफ सफाई व माल्यार्पण किया गया. नुक्कड़ सभा का भी आयोजन किया गया.

सभा को संबोधित करते हुए प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष सुरेश कुमार सुमन ने कहा कि महापुरुषों के प्रतिमा स्थल पर साफ-सफाई व माल्यार्पण करने से हमें सकारात्मक ऊर्जा प्राप्त होती है.
भाजपा क्रीड़ा प्रकोष्ठ के माध्यम से कार्यकर्ताओं को अपने महापुरुषों के बारे में जानने, सुनने एवं समझने का अच्छा अवसर प्राप्त होता है. ऐसे कार्यक्रमों से कार्यकर्ताओं में बौद्धिक क्षमता भी बढ़ती है. भाजपा के जिला प्रवक्ता सुमन कुमार चंद ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं की पार्टी है. हमारे कार्यकर्ता महापुरुषों की जीवन से सीख लेते हुए समरस समाज के निर्माण में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के नेतृत्व में विदेशों में भी भारत की लोकप्रियता लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं भारत विकासशील से विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है. इस अवसर पर ऋतु राजपूत, प्रकाश झा, विनीत सिंह, आशीष मिश्रा, राजधर यादव, शिव कुमार मुखिया, मिथिलेश यादव, जानकी पासवान, राजेश कुमार सिंह, समीर कुमार, गजेंद्र राम मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें