13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुपौल : एक करोड़ की आबादी को होगा फायदा : मुख्यमंत्री

कोसी तटबंध और कोसी मुख्य नहर से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास मुख्यमंत्री ने रिमोट दबा कर सभी योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा बंजर पड़ी 10 लाख हेक्टेयर जमीन होगी कृषि योग्य सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वनाथ गुरामैता महाविद्यालय परिसर में एक सभा को संबोधित किया. सीएम श्री कुमार ने सभा स्थल पर पहुंचने […]

कोसी तटबंध और कोसी मुख्य नहर से जुड़ी योजनाओं का शिलान्यास
मुख्यमंत्री ने रिमोट दबा कर सभी योजनाओं का किया शिलान्यास, कहा
बंजर पड़ी 10 लाख हेक्टेयर जमीन होगी कृषि योग्य
सुपौल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विश्वनाथ गुरामैता महाविद्यालय परिसर में एक सभा को संबोधित किया. सीएम श्री कुमार ने सभा स्थल पर पहुंचने के साथ ही 880 करोड़ की लागत से बनने वाली विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया. सीएम की इस योजना में कोसी पूर्वी तटबंध के ऊंचीकरण और सिंचाई परियोजना भी शामिल है.
जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुखिया ने कहा कि हमने 2008 में वायदा किया था कि पहले से बेहतर कोसी की दिशा व दशा तय करवायेंगे. इस दिशा में हमने निरंतर प्रयास जारी रखा. हमारा प्रयास व आप लोगों का सहयोग सार्थक सिद्ध हो रहा है. मुख्यमंत्री ने कहा कि योजनाओं के शिलान्यास से तकरीबन एक करोड़ की आबादी को फायदा होगा. वहीं बंजर पड़ी दस लाख हेक्टेयर जमीन कृषि योग्य हो जायेगी.
बाल विवाह योजना को सफल बनाने में आयी जागृति
सीएम ने लोगों से वाल विवाह योजना को सफल बनाने के प्रति समाज में जागृति लाने की बात कही. साथ ही समाज की बेटियों की बेवजह हो रही मौत पर भी दुख प्रकट किया. विधान पार्षद संजय झा ने कहा कि देश में नीतीश कुमार से ज्यादा ईमानदार मुख्यमंत्री कोई नहीं है, जो जम्मू-कश्मीर में सीएम को मुफ्ती अवार्ड से नवाजा जाना इस बात की पुष्टि करता है.
ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि जदयू की सरकार का एकमात्र संकल्प रहा है सूबे का चहुंमुखी विकास हो. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा हरेक क्षेत्र को व्यवस्थित किये जाने का निरंतर प्रयास जारी है.
उन्होंने बताया कि कोसी इलाके के लोगों को समय-समय पर बाढ़ की विभीषिका का सामना करने पर विवश होना पड़ रहा है, जिसे लेकर सरकार द्वारा खाका तैयार करवाया गया. साथ ही इस योजना को ससमय पूर्ण कराये जाने का संकल्प लिया गया है. उन्होंने युवाओं से इस विकास को संभाल कर रखने की अपील की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें