21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में 108 मरीजों का हुआ इलाज

ललित नारायण धर्मशाला में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन

– ललित नारायण धर्मशाला में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति की ओर से चिकित्सा शिविर का हुआ आयोजन छातापुर. मुख्यालय बाजार स्थित ललित नारायण धर्मशाला में रविवार को सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति के सौजन्य से चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया. नीति कार्डियक केयर श्री नारायण मेडिकल कॉलेज और हॉस्पिटल सहरसा द्वारा आयोजित नि:शुल्क शिविर में कुल 108 रोगियों की जांच की गई. रोगियों में अधिकांश हृदय रोग से पीड़ित थे. डॉ मो सिराज के नेतृत्व में छह सदस्यीय टीम ने रोगियों की जांच की और उचित परामर्श दिया. जांच में आधे से अधिक रोगियों का ईसीजी भी की गयी. नि:शुल्क कैंप की जानकारी के बाद खासकर हृदय रोग से पीड़ित लोगों की भीड़ जुट गयी. कैंप के बाद चिकित्सक मो सिराज ने बताया कि मार्गदर्शक व सीनियर इंटरवेशनल कॉर्डियोलाजिस्ट डॉ गिरीजा शंकर झा से प्रेरणा लेकर उनके नेतृत्व में नि:शुल्क कैंप लगाया गया. कैंप में 108 रोगियों की स्वास्थ्य जांच की गयी. जिसमें अधिकांश रोगी हृदय रोग से पीड़ित थे. ईसीजी, बीपी, शुगर आदि जांच कर उचित परामर्श दिया गया. बताया कि अनियमित दिनचर्या और अनुचित खान पान के कारण हृदयरोग के मरीजों की संख्या बढ़ रही है. कैंप में हृदयरोग से बचाव व ससमय उपचार के लिए लोगों को स्वास्थ्य जागरूक किया गया. बताया कि ब्लड शुगर एवं ब्लडप्रेशर का हृदयरोग से सीधा संबंध है. जी मचलना, सीने का दर्द, बाएं हाथ में दर्द, अनायास पसीना आना, छोटी छोटी बातों में घबराहट आदि हृदयरोग के लक्षण है. इस प्रकार की शिकायत रहने पर तुरंत ही चिकित्सीय परामर्श लें. विलंब होने या लापरवाही करने पर परेशानी बढ़ सकती है. बताया कि खान-पान में घी, अत्यधिक मसाला, रेड मीट आदि का सेवन न करें. साथ ही नियमित योगा व व्यायाम को दिनचर्या में शामिल करने की जरूरत है. टीम में राजीव आनंद, कुनाल सिंह, नीतू, करमवीर, निर्माण कुमार, रागिनी कुमारी शामिल थे. वहीं कैंप को सफल बनाने में पूर्व पंसस अशोक भगत, संजय भगत, सेवानिवृत्त नेवी ओमप्रकाश भगत, सोनू भगत, गुंजन भगत, अक्षय भगत की सराहनीय भूमिका रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel