वीरपुर. रतनपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर समदा चौक के पास एक कार से 1015 बोतल नेपाली शराब बरामद किया. पुलिस ने इस दौरान तीन तस्करों को भी गिरफ्तार किया. थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की तस्कर एक कार से शराब की खेप लेकर समदा चौक होकर गुजरने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस समदा चौक पहुंची. कुछ देर बार एक कार को आते देखा गया. पुलिस ने कार को रोककर तलाशी ली तो 1015 बोतल नेपाली शराब बरामद हुआ. पुलिस ने कार में सवार तस्कर किशनपुर थाना क्षेत्र के कमलदाहा निवासी मनोज राम, त्रिदीप राम और भपटियाही वार्ड संख्या 6 निवासी रंजीत कुमार राम को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार तस्कर के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

