सहरसा : स्थानीय उत्पाद विभाग बैरक में विभिन्न जगहों से पकड़ाये देशी व विदेशी
Advertisement
400 लीटर विदेशी व 35 लीटर देसी शराब भी हुआ नष्ट
सहरसा : स्थानीय उत्पाद विभाग बैरक में विभिन्न जगहों से पकड़ाये देशी व विदेशी शराब को नष्ट किया गया. जानकारी देते उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि 16 मई को सौर प्रखंड के कांप लक्ष्मीनिया से पकड़ाये इंपीरियल ब्लू व आरएस के 450 लीटर विदेशी शराब के साथ 35 लीटर चुलाई शराब को नष्ट […]
शराब को नष्ट किया गया. जानकारी देते
उत्पाद अधीक्षक रजनीश कुमार ने बताया कि 16 मई को सौर प्रखंड के कांप लक्ष्मीनिया से पकड़ाये इंपीरियल ब्लू व आरएस के 450 लीटर विदेशी शराब के साथ 35 लीटर
चुलाई शराब को नष्ट किया गया है. उन्होंने बताया कि इस शराब की कीमत लगभग 6 लाख रुपये है.
भूसा घर में छिपा कर रखी थी शराब
जहां कारोबारी की निशानदेही पर भूसा घर से लगभग 30 कार्टून विदेशी शराब व सूमो गोल्ड चार पहिया वाहन से दस कार्टून देसी शराब बरामद किया गया. भारी मात्रा में अवैध शराब बरामदगी की सूचना पाते ही सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास द्वारा सदलबल उक्त बस्ती पहुंचे. अवैध शराब बरामदगी का जायजा लेते हुए ओपी अध्यक्ष को सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया. उन्होंने गृहस्वामी केंदुला देवी से भी पूछताछ कर उसको भी हिरासत में लेते हुए उसके दोनों पुत्र तथा अवैध शराब के कारोबारी मुकेश यादव,
जुकेश यादव, छोटू कुमार सहित सूमो गोल्ड जेएच 10 ऐजी 3073 तथा एक स्कॉर्पियो गाड़ी जेएच 10 आर 1980 को बरामद 40 कार्टून शराब के साथ ओपी पर लाया गया. जहां समाचार प्रेषण तक एसडीपीओ की उपस्थिति में पुलिस द्वारा जब्ती सूची बनाने एवं कागजी प्रक्रिया पूरी कर उक्त शराब कारोबारियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मामला दर्ज करने की कार्रवाई की जा रही थी.
ये कारोबारी इलाके के हैं बड़े सप्लायर
इस बाबत एसडीपीओ सुबोध कुमार विश्वास ने बताया कि अवैध शराब के धंधे में शामिल कारोबारी इलाके का बहुत बड़ा सप्लायर है. इसके द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ऊंची कीमत पर शराब के शौकीनों को शराब उपलब्ध करायी जाती थी. पुलिस को मिली सूचना के आलोक में बड़ी कार्रवाई कर छापेमारी की गयी. धंधे में शामिल पकड़ाये सभी कारोबारियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement