13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार ने बालक को रौंदा, हालत गंभीर

आक्रोश. लोगों ने कार को किया क्षतिग्रस्त मंगलवार को एक कार ने बालक को रौंद डाला. घटना से आक्रोशित लोगों ने जहां कार को क्षतिग्रस्त किया, वहीं कार में मौजूद एक व्यक्ति की भी जमकर पिटाई की. छातापुर : थानाक्षेत्र स्थित डहरिया के पास एसएच 91 पर मंगलवार की शम एक सात वर्षीय बालक को […]

आक्रोश. लोगों ने कार को किया क्षतिग्रस्त

मंगलवार को एक कार ने बालक को रौंद डाला. घटना से आक्रोशित लोगों ने जहां कार को क्षतिग्रस्त किया, वहीं कार में मौजूद एक व्यक्ति की भी जमकर पिटाई की.
छातापुर : थानाक्षेत्र स्थित डहरिया के पास एसएच 91 पर मंगलवार की शम एक सात वर्षीय बालक को रौंदकर भाग रहे कार को ग्रामीणों ने पीछा करते हुए मुख्यालय बाजार में दबोच लिया. साथ ही कार में सवार लोगों की धुनाई कर दी. हालांकि मौके से कार चालक फरार हो गया.
घटनास्थल पर देखते ही देखते सैकड़ो लोग जमा हो गये और उक्त कार पर हमला बोलते हुए जमकर तोड़फोड़ की. सूचना पर पहुंची पुलिस भारी मशक्कत के बाद कार व उसमें सवार एक व्यक्ति को घायल अवस्था में भीड़ से छुड़ाकर अपने साथ ले गई.
इधर दुर्घटना में जख्मी सात वर्षीय बालक अभिषेक कुमार को चिकित्सा प्रभारी डा एसएम चौधरी ने गंभीर स्थिति बताते हुए उच्च संस्थान रेफर कर दिया है. जानकारी अनुसार डहरिया निवासी राजेश पासवान का नाती अभिषेक सामने से आ रहे अनियंत्रित कार की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया.
थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा ने बताया कि जख्मी बालक को उपचार के लिए बाहर भेजने के बाद कार व उसमें सवार एक व्यक्ति को कब्जे में ले लिया गया है. साथ ही पुलिस आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है.
कट्टा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार
कट्टा व कारतूस के साथ एक गिरफ्तार निर्मली
गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी कर सिंगार मोती पंचायत के वार्ड नंबर दस कैंप टोला से एक अपराधी को एक लोडेड देशी कट्टा व पांच जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है.
थानाध्यक्ष सरोज कुमार ने बताया कि मझारी निवासी बिंदेश्वर मुखिया के पुत्र वारंटी लक्ष्मी मुखिया को पंचायत के ही गणेशी मुखिया के घर से गिरफ्तार किया गया है. तलाशी के दौरान युवक की कमर से एक लोडेड देशी कट्टा व पांच कारतूस बरामद किया गया. बरामद कट्टा 315 बोर का है, जबकि कारतूस केएफ 8 एमएम है.
छापेमारी के दौरान पुलिस को बिना नंबर की एक बाईक भी बरामद हुई. थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी पूर्व में मधुबनी जिला के एनएच 57 पर हुई बस लूट कांड सहित कई अन्य कांडो में नामजद है. एसडीपीओ संतोष कुमार ने वारंटी की गिरफ्तारी को पुलिस की बड़ी सफलता बतायी है. गिरफ्तारी के बाद हुई पूछताछ में कई अहम जानकारियां पुलिस को मिली है. मौके पर इंस्पेक्टर शशिभूषण सिंह, एएसआई सुरेश प्रसाद, रामछबीला सिंह, सत्येंद्र सिंह, उमेश यादव, विनय आदि थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें