त्रिवेणीगंज : थाना क्षेत्र के कर्णपट्टी के समीप शनिवार की रात बदमाशों ने मोबाइल टावर के लिए पिकअप भान पर डीजल लेकर आ रहे कर्मियों के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है. जिसमें दो हजार लीटर डीजल समेत नकदी व मोबाइल भी बदमाशों ने छिन लिया. वाहन चालक सहरसा जिले के सौरबाजार थाना के बैजनाथपुर निवासी हरिशचंद्र प्रसाद यादव के आवेदन पर थाना में कांड संख्या 198/17 दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ करते हुए एक को गिरफ्तार कर लिया है.
थानाध्यक्ष वासुदेव राय ने बताया कि पुलिस ने लूट में उपयोग की गयी टाटा इंडिका कार को भी बरामद कर लिया है. श्री राय ने बताया कि लूटकांड में शामिल थाना क्षेत्र के कुशहा निवासी संधीर कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में सुपौल भेज दिया गया है. जबकि बरामद कार को डपरखा से बरामद किया गया है.