सुस्ती. अबतक नहीं हुआ मामले का खुलासा
Advertisement
नहीं धराये अपराधी
सुस्ती. अबतक नहीं हुआ मामले का खुलासा थानेदार की पहल पर पीड़ितों की दर्ज हुई प्राथमिकी पिकअप वाहन को भी नहीं बरामद कर सकी पुलिस छातापुर : भीमपुर थानाक्षेत्र स्थित एनएच 57 पर मंगलवार की रात बेखौफ अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर आम सहित पिकअप लेकर भागने के मामले में अबतक पुलिस किसी भी […]
थानेदार की पहल पर पीड़ितों की दर्ज हुई प्राथमिकी
पिकअप वाहन को भी नहीं बरामद कर सकी पुलिस
छातापुर : भीमपुर थानाक्षेत्र स्थित एनएच 57 पर मंगलवार की रात बेखौफ अपराधियों द्वारा हथियार के बल पर आम सहित पिकअप लेकर भागने के मामले में अबतक पुलिस किसी भी अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं कर सकी है. 48 घंटे बाद न तो अपराधी पकड़े गये और न ही पिकअप का ही पता चल सका है.
भीमपुर थाना में इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पीड़ित पिकअप चालक सह मालिक झारखंड निवासी अरविंद कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा सहचालक व उसके आंख पर पट्टी बांधने के बाद दोनों से दो मोबाइल, दो एटीएम के अलावे 16 हजार पांच सौ रुपये नगदी छीन ली. दोनों को इंजेक्शन देकर बेहोश करने के बाद कार पर लादकर पूरब की दिशा में 10 किलोमीटर दूर अज्ञात गांव ले गये जहां सड़क किनारे फेंक कर सभी अपराधी भाग निकले.
गांव से लौटकर जब वह थाना पहुंचे तो थानाध्यक्ष ने घटना के बावत जानकारी लेने के बाद मोबाइल में स्टोर कुछ अपराधियों के फोटो भी दिखाये. जिसमें उन्होंने एक अपराधी की पहचान भी कर ली. पहचान करने के बाद थानाध्यक्ष ने उनके थानाक्षेत्र से बाहर घटना होने की बात कहते दूसरे थाना जाने को कहा. साथ ही शिकायत दर्ज करने से साफ मना कर दिया. पिकअप पर 55 हजार रूपये का आम लदा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement