10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिना परिक्षा दिए अगली कक्षा में प्रोन्नत किए जाऐंगे छात्र, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव ने दिए ये निर्देश…

खगड़िया : कोरोना संक्रमण को लेकर स्कूल बंद है, लेकिन नये नामांकन को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. शिक्षा विभाग ने सत्र 2020-21 के लिए नामांकन की तैयारी अभी से प्रारंभ करने का आदेश दिया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने डीइओ व डीपीओ (समग्र शिक्षा अभियान) को पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि कक्षा एक से लेकर 11 तक (कक्षा-10 को छोड़कर) के छात्रों को बिना वार्षिक परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाय.

खगड़िया : कोरोना संक्रमण को लेकर स्कूल बंद है, लेकिन नये नामांकन को लेकर तैयारी शुरू हो गयी है. शिक्षा विभाग ने सत्र 2020-21 के लिए नामांकन की तैयारी अभी से प्रारंभ करने का आदेश दिया है. इस संबंध में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन ने डीइओ व डीपीओ (समग्र शिक्षा अभियान) को पत्र भेजा है. जिसमें कहा गया है कि कक्षा एक से लेकर 11 तक (कक्षा-10 को छोड़कर) के छात्रों को बिना वार्षिक परीक्षा के अगली कक्षा में प्रोन्नति दी जाय. प्रधानाध्यापकों को कहा गया है कि स्कूल खुलने के पूर्व अध्ययनरत छात्र-छात्राओं का अगली प्रोन्नत कक्षाओं के रजिस्टर में नाम अंकित कर लिया जाय. कक्षा एक से आठ तक के बच्चों का नया नामांकन ले लिया जाय.

डीइओ को निर्देश दिया गया

डीइओ को निर्देश दिया गया है कि क्लास प्रारंभ होने पूर्व कक्षा एक से अन्य कक्षाओं में नामांकन करते समय प्रधानाध्यापकों से नामांकित विद्यार्थी व अभिभावकों का खाता संख्या प्राप्त करेंगे. विद्यालय खुलते ही कक्षा पांच व नौ में नामांकन की प्रक्रिया आरंभ होगी. इसके लिए सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक /प्रधान शिक्षक 30 जून तक कक्षा पांच व आठ से प्रोन्नत छात्र-छात्रा का विद्यालय परित्याग पत्र बनाकर सुरक्षित रखने को कहा गया है. ताकि विद्यालय खुलने पर छात्रों को प्रोन्नत कक्षा में दूसरे विद्यालय में नामांकन कराने में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़े.

राज्य के बाहर से आए छात्र-छात्राओं के लिए विशेष नामांकन अभियान

उसके साथ ही राज्य के बाहर से आए छात्र-छात्राओं के लिए विशेष नामांकन अभियान चलाने को कहा गया है. बीइओ गोगरी अरुण कुमार ने बताया कि जिले के सभी प्रारंभिक व उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को डीइओ के द्वारा पत्र भेजकर विभागीय दिशा-निर्देश के आलोक में नामांकन की प्रक्रिया प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें