24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जब समाज शिक्षित होगा तभी विकास भी होगा, बोले मुकेश सहनी- बाबा साहब के सपने को साकार करें

विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा, समाज का विकास संभव नहीं है. बाबा साहेब अंबेदकर ने हमें ताकत दी है, लेकिन उसका इस्तेमाल हम तभी कर सकते हैं जब हम शिक्षित होंगे.

पटना/दरभंगा. विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के प्रमुख और पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने कहा है कि जब तक समाज शिक्षित नहीं होगा, समाज का विकास संभव नहीं है. बाबा साहेब अंबेदकर ने हमें ताकत दी है, लेकिन उसका इस्तेमाल हम तभी कर सकते हैं जब हम शिक्षित होंगे. बाबा साहेब भी चाहते थे कि हम सब शिक्षा ग्रहण करें. बाबा साहेब का अपना हम सबको पूरा करना है. उन्होंने लोगों से बच्चो को पढ़ाने की अपील करते हुए कहा कि जब समाज शिक्षित होगा, तो विकास भी होगा.

अधिकार लेने के लिए हमें तैयार होना होगा

गुरुवार को दरभंगा के कुशेश्वर स्थान पहुंचे मुकेश सहनी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि लो बाबा साहब अंबेडकर की दी हुई ताकत को इस्तेमाल करने के लिए हमें तैयार होना होगा. ‘ सन ऑफ मल्लाह ‘ने कहा कि हम सबके लिए खड़े हैं. उन्होंने गांव में हुए हत्याकांड में संलिप्त अपराधियों को सजा दिलवाकर पीड़ित परिजनों को न्याय दिलाने का भी आश्वासन दिया.

हर आदमी के पास समान ताकत

मुकेश सहनी ने कहा कि कोई भी खुद को कमजोर न समझे. देश का संविधान सबको बराबर की ताकत दे रखी है. आपके पास वोट की ताकत है. यह ताकत इतनी बड़ी है कि आप पीएम और सीएम बनाते हैं. उन्होंने लोगों से कहा कि अब तक आपने अपने लोगों को नहीं जिताया, बल्कि दूसरे को जिताया है. इसके बाद वही लोग आप पर शासन करते हैं.

मल्लाह केवल मछली नहीं मारता है, शासन भी करता है

उन्होंने कहा कि आपकी दी हुई ताकत का ही परिणाम था कि वीआईपी सरकार गठन में एक भूमिका निभा सकी है. नीतीश कुमार के सीएम बनने में वीआईपी का भी सहयोग रहा है. अगर उन्हें हम सहयोग नहीं करते तो वे सीएम भी नहीं बनते. उन्होंने कहा कि आज वीआईपी ने यह साबित कर दिया कि निषाद समाज के लोग केवल मछली ही नहीं मारते, बल्कि सत्ता में भी शामिल हो सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें