मैरवा. शनिवार की अहले सुबह मैरवा धाम पर पीड़िया विसर्जन के दौरान सैकड़ो की संख्या में उमड़ी भीड़ ने पशु से लदे दो पिकअप को पकड़ लिया. पिकअप में बेरहमी से पशुओं को रखा गया था. आक्रोशित युवकों ने दोनों पिकअप को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया. वहीं पिकअप के पीछे एक आर्मी लिो हुआ कार चालक को लाइनर समझ कर मारपीट कर घायल कर दिया. घटना के बाद अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया. सड़क जाम के दौरान वाहनों की लंबी कतार लग गयी. पुलिस पहुंचकर मामले को नियंत्रण करते हुए एक युवक को हिरासत में ले लिया. कुछ देर बाद पुलिस ने कार चालक समेत एक अन्य युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. इस दौरान मैरवा सीवान मुख्य मार्ग पर जाम लग गया. पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जाम हटाया गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि दो पशुओं से लदे पिकअप जा रही थी. इधर पीडिया पर्व को लेकर मैरवा धाम मंदिर के समीप भारी संख्या में लड़के और लड़कियों की भीड़ उमड़ी हुई थी. उसी दौरान तेज रफ्तार पिकअप को युवकों ने पकड़ा, तो मौके से दोनों पिकअप के चालक फरार हो गये. बाद में पीछे से आ रही यूपी नंबर की कार चालक को लाइनर समझ आक्रोशितों ने मारपीट कर घायल कर दिया. पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. कार चालक आजमगढ़ का हमीद अंसारी है, जो छपरा जाने की बात बता रहा था. थाना प्रभारी संजीत कुमार ने बताया कि तीन युवकों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ में जुटी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

