प्रतिनिधि, सीवान. मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बरहन गांव के दहा नदी घाट पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई.मृतक की पहचान चन्देश्वर प्रसाद का 18 वर्षीय पुत्र अर्जुन के रूप में की गई.घटना के संबंध में बताया जाता हैं कि लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर युवक घाट की सफाई करने गए थे.जहां साफ सफाई के बाद वे लोग स्नान करने लगे.इसी दौरान नदी में अत्यधिक पानी होने के कारण फो युवक गहरे पानी मे चले गए.तभी अर्जुन की नजर उस पर पड़ी और अर्जुन बचाने गया जहां वह डूब गया .वहां मौजूद लोग युवकों ने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी.जहां उसे ढूढ़कर बाहर निकाला गया.हालांकि उसकी मौत हो चुकी थी. इधर जैसे ही मौत कि सूचना परिजनों को लगी कि परिजन दहाड़ मारकर रोने लगे.सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा शव परिजनों को सौप दिया. इकलौता संतान था अर्जुन बताया जाता है कि अर्जुन मां बाप का इकलौता संतान था जो इंटर का छात्र था इधर उसकी मौत के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है .अपने पुत्र की याद में उसकी मां बार-बार रोते-रोते अचेत हो जा रही है. अर्जुन की मौत ने सब लोगों को झकझोर कर दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

