19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ड्राइविंग लाइसेंस लेनेवाली महिलाओं की संख्या में चार सौ फीसदी का इजाफा

सीवान. समय के साथ सड़कों में सुधार का नतीजा अब दिखने लगा है. सुगम सफर की उम्मीद में तेजी से वाहनों की संख्या हाल के वर्षों में बढ़ी है. जिसका नतीजा है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है.इसमें भी लाइसेंस की चाहत रखनेवाली महिलाएं पीछे नहीं है

सीवान. समय के साथ सड़कों में सुधार का नतीजा अब दिखने लगा है. सुगम सफर की उम्मीद में तेजी से वाहनों की संख्या हाल के वर्षों में बढ़ी है. जिसका नतीजा है कि ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने वालों की भीड़ बढ़ती जा रही है.इसमें भी लाइसेंस की चाहत रखनेवाली महिलाएं पीछे नहीं है.आंकड़ों के अनुसार समाप्त हुए वित्तीय वर्ष में ड्राइविंग लाइसेंस लेने वाली महिलाओं की संख्या चार सौ फीसदी बढ़ गयी.ऐसे में सड़कों पर वाहनों से फर्रटा भरनेवाली महिलाओं की संख्या अनुपात में पुरूषों से अधिक बढ़ रही है.दो दशक पूर्व तक ड्राइविंग करती महिलाओं की संख्या काफी कम दिखती थी. समय के साथ आये बदलाव का नतीजा है कि स्कूटर व कार सरपट दौड़ाते हुए अपने कार्यालय, स्कूल, कोचिंग व कॉलेज की ओर जाती महिलाओं की संख्या ग्रामीण क्षेत्रों में भी खुब दिख रही है. इसके चलते ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिये आधी आबादी महिलाओं की तादाद बढ़ रही है. वर्ष 2023-24 में जिले में 260 महिलाओं का ड्राइविंग लाइसेंस जिले में निर्गत हुआ है. जबकि कुल निर्गत लाइसेंस की संख्या 1302 है. महिलाओं की जारी लाइसेंस की संख्या में पिछले वर्ष की तुलना में करीब चार गुणा वृद्धि हुई है. वहीं करीब एक दशक पूर्व से यह संख्या इकाई में हुआ करती थी. धीरे धीरे संख्या में इजाफा हुआ है. दहाई होते हुये संख्या सैकड़ा में पहुंच गयी है.अमूमन पुलिस का भी ड्राइविंग कर रहे महिलाओं पर जांच आदि का ध्यान कम ही रहता है. जिससे लाइसेंस के प्रति महिलाओं में जागरूकता की कमी है. शिक्षक और पुलिस आदि में आधी आबादी की बहाली से सड़कों पर ड्राइविंग करती महिलाओं की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है. आने वाले दिनों में नये लाइसेंस बनाने वालों की संख्या में महिलाओं की संख्या करीब करीब आधी हो जायेगी. इससे इंकार नहीं किया जा सकता. वर्ष 2022-23 में बना था 68 लाइसेंस जिला परिवहन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार 2022-23 में आधी आबादी का 68 लाइसेंस बना था. जो वर्ष 2023-24 आते आते संख्या बढ़कर 260 यानी 380 फीसदी हो गयी.यह सभी लाइसेंस 2 व्हीलर व लाइट मोटर यानी चार पहिया वाहन का लाइसेंस जारी हुआ है. क्या कहते हैं डीटीओ जिले में पिछले वितीय वर्ष में 260 महिलाओं ने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाया है.महिलाओं के डीएल बनाने में अब तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. कुमार विवेकानंद, जिला परिवहन पदाधिकारी, सीवान

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें